ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामबीएड छात्रों की फेयर‌वेल पार्टी हुई आयोजित

बीएड छात्रों की फेयर‌वेल पार्टी हुई आयोजित

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता सोहना रोड स्थित केआईआईटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड छात्रों को विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जलवा दिखाया। राजेंद्र कुमार को...

बीएड छात्रों की फेयर‌वेल पार्टी हुई आयोजित
Center,DelhiWed, 24 May 2017 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता सोहना रोड स्थित केआईआईटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड छात्रों को विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जलवा दिखाया। राजेंद्र कुमार को मिस्टर और ब्रिंची अरोड़ा को मिस फेयरवेल चुना गया। फेयरवेल पार्टी में शिरकत करने आईं छात्राएं पारंपरिक परिधान में सज-धज कर आई थीं। उनमें जहां उत्साह था वहीं अपनी सीनियर से दूर होने का थोड़ा गम भी। छात्राओं ने 'टेनु काला चश्मा', 'तम्मा तम्मा' और कई पंजाबी गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपने जूनियर्स को हम रहे ना रहें, याद आती है, पल ये है प्यार के पल जैसे प्यारे गानों से सभी भावभिवोर कर दिया। अपने जूनियर को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम का सबसे आकर्षक प्रतियोगिता मॉडलिंग थी जिसमें तीन राउंड थे। पहला राउंड रैंप वॉक राउंड, दूसरे राउंड में परिचय और उसके बाद चुने गए प्रतियोगियों से तीसरे राउंड में सवाल जवाब राउंड हुआ। अंत में जूनियर छात्रों द्वारा अपने सीनियर के लिए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉलेज की यादें साझा कीं। उन्होंने कॉलेज में बिताए सभी क्षणों को याद दिलाया। इस पावर प्वाइंट प्रस्तुति ने हर किसी को भावुक बना दिया। केआईआईटी की रजिस्ट्रार नीलिमा कामराह ने सभी विद्यार्थियों को ऊंचाइयों तक पहुंचने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें