ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामपंजाब रायडर्स ने दिल्ली ड्रैगन को तीन विकेट से हराया

पंजाब रायडर्स ने दिल्ली ड्रैगन को तीन विकेट से हराया

सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित नॉर्दर्न क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में पंजाब रायडर्स ने दिल्ली ड्रैगन को तीन विकेट से हरा दिया। सोमवार रात हुए इस मैच में पंजाब की टीम पांच खिलाड़ियों...

पंजाब रायडर्स ने दिल्ली ड्रैगन को तीन विकेट से हराया
Center,DelhiTue, 23 May 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित नॉर्दर्न क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में पंजाब रायडर्स ने दिल्ली ड्रैगन को तीन विकेट से हरा दिया। सोमवार रात हुए इस मैच में पंजाब की टीम पांच खिलाड़ियों के शून्य पर आउट होने के बावजूद विजेता बनी। कृष्ण को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पंजाब रायडर्स की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी। बारिश की वजह से 20-20 ओवर की बजाय 10-10 ओवर का मैच खेला गया। दिल्ली की तरफ से अफ्ताबुद्दीन आलम और अरुण ने पारी की शुरुआत की। अरुण महज 06 रन बनाकर मालव की गेंद पर भारती के हाथों कैच आउट हो गए। उनके स्थान पर आए सौरभ चौहान ने पारी संभाली। उन्होंने टीम के लिए 16 रन जोड़े। अफ्ताबुद्दीन ने 54, भूपेंद्र यादव ने 13 और मधुर खत्री ने 17 रन बनाए। इा तरह दिल्ली ड्रैगन की टीम ने 03 विकेट के नुकसान पर 108 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब रायडर्स की शुरुआत बेहद ही खराब हुई। केवल सात रन पर सचिन और अमन अपना विकेट गंवा बैठे। दोनों बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए, हालांकि एक छोर से कृष्ण अच्छे शॉट लगाते रहे। अमन के आउट होने के बाद पिच पर आए अफरोज खान ने भी साथ दिया, लेकिन 11 रन के निजी स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाए। उनके जाने के बाद दोबारा से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। सुरेश, शौलेंद्र और शमशाद भी शून्य पर आउट होकर चलते बने, जबकि सिल्की 04 रन पर आउट हुए। इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में कृष्ण और अमन ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। कृष्ण ने 25 गेंदों पर 46 रन बनाए। अमन ने 12 रन का योगदान दिया। दिल्ली की हार की एक वजह अतिरिक्त रन पर नियंत्रण न रहना भी हुआ। दिल्ली ने 38 अतिरिक्त रन दिए। प्रतियोगिता का दूसरा मैच मंगलवार देर शाम हरियाणा हैमर्स का हिमाचल वेव्स के साथ और तीसरा मुकाबला चंडीगढ़ डोमीनेटर्स का राजस्थान रेंजर्स के साथ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें