ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामनरेंद्र मोदी दौरे से पहले सुलभ की डोनाल्ड ट्रंप को सौगात

नरेंद्र मोदी दौरे से पहले सुलभ की डोनाल्ड ट्रंप को सौगात

मेवात सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अनूठा उपहार दिया है। संस्था ने हरियाणा के मेवात इलाके के गांव मरोड़ा का नाम...

नरेंद्र मोदी दौरे से पहले सुलभ की डोनाल्ड ट्रंप को सौगात
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 23 Jun 2017 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मेवात सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अनूठा उपहार दिया है। संस्था ने हरियाणा के मेवात इलाके के गांव मरोड़ा का नाम ट्रंप विलेज कर दिया है। जिसे ग्राम पंचायत की तरफ से अनुमति दे दी गई है। सुलभ सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन मरोड़ा गांव को संवारेगा। सुलभ संस्था की ओर से गांव में कई विकास योजनाओं की शुरूआत की। जिसके तहत मरोड़ा ग्राम पंचायत के स्कूल को संवारकर उसमें शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। ताकि नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने में मदद की जा सके। इसके अलावा पूरे गांव में लोगों के लिए अलग से शौचालय बनाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक गांव की सड़कों को सुधारने और गलियों को चमकाने की भी योजना तैयार की गई है। सुलभ के संस्थापक डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक ने इन योजनाओं की शुरूआत करते हुए कहा कि उनकी तरफ से यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को छोटी सी भेंट होगी। उन्होंने इसे भारत-अमेरिकी रिश्तों में मजबूती आएगी। उन्होंने बताया कि शौचालय, सड़क के अलावा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें