ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामकेस खत्म करने के नाम पर 2.50 लाख वसूलने वाला वकील गिरफ्तार

केस खत्म करने के नाम पर 2.50 लाख वसूलने वाला वकील गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस को खत्म करने की एवज में रुपये मांगने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है। युवक ने खुद को दिल्ली के साकेत कोर्ट का वकील बताया है। पुलिस ने उसके पास से 2.5 लाख रुपये...

केस खत्म करने के नाम पर 2.50 लाख वसूलने वाला वकील गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 21 Jul 2017 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस को खत्म करने की एवज में रुपये मांगने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है। युवक ने खुद को दिल्ली के साकेत कोर्ट का वकील बताया है। पुलिस ने उसके पास से 2.5 लाख रुपये की रकम भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार थाना सेक्टर-50 में पॉक्सो एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। यह मामला जून-2017 में दर्ज किया गया था। इसमें आरोपी विनीत चावला की पत्नी समेत दो अज्ञात नामजद हैं। इनके खिलाफ मामला घर में काम करने वाली नौकरानी की शिकायत पर दर्ज किया गया था। इस पूरे मामले की पुलिस जांच चल रही है। गुरुवार को मुकदमे में नामजद आरोपी विनीत चावला ने थाने में आकर एक शिकायत दी की विष्णु दत्त नामक व्यक्ति ने खुद को वकील बताया है। उसने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले को खत्म कराने की बात कहकर पैसे की मांग की है। पैसे नहीं देने पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में फंसने की बात बताई है। वह पैसे लेने के लिए एमजीएफ मॉल आ रहा है। पुलिस ने एमजीएफ मॉल पहुंचकर उस व्यक्ति को पैसा लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तरफ से दिए गए 2.50 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया की उसका नाम विष्णु दत्त है। वह गाजियाबाद यूपी का रहने वाला है। वह साकेत कोर्ट में वकील है। उसी ने विनीत चावला पॉक्सो एक्ट की धाराओं का भय दिखाकर पैसे की मांग की थी। आरोपी वकील को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार आईपीसी की धारा 384,388,506 व 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें