ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामअंडरपास की मांग को लेकर केएमपी का कार्य रूकवाया

अंडरपास की मांग को लेकर केएमपी का कार्य रूकवाया

कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास की मांग को लेकर गांव पुखरपुर के ग्रामीण रविववार को सड़क पर उतर आए। पंचगांव-केएमपी चौक स्थित चल रहे कार्य को रुकवा दिया। मालूम हो कि केएमपी...

अंडरपास की मांग को लेकर केएमपी का कार्य रूकवाया
Center,DelhiSun, 28 May 2017 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास की मांग को लेकर गांव पुखरपुर के ग्रामीण रविववार को सड़क पर उतर आए। पंचगांव-केएमपी चौक स्थित चल रहे कार्य को रुकवा दिया। मालूम हो कि केएमपी एक्सप्रेस-वे बनाने से पंचगांव का क्षेत्र दो हिस्सों में बंट जाएगा। केएमपी एक्सप्रेस-वे के एक तरफ आबादी क्षेत्र तो दूसरी तरफ खेत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों की जोत-बुवाई-कटाई के लिए साधन के साथ जाना पड़ेगा। अंडरपास नहीं होगा तो आने-जाने में दिक्कत आएगी। ऐसे में केएममी पर गांव वालों के लिए अंडरपास बनाया जाए। अंडरपास को लेकर फैसला नहीं होने पर ग्रामीणों ने रविवार सुबह पंचायत में निर्णय लेकर केएमपी का कार्य रुकवा दिया। मिट्टी डालने का कार्य कर रहे डंपरों को वापस भेज दिया। ग्रामीणों को डर है कि पंचगांव-जमालपुर सड़क को कभी भी मिट्टी डालकर बंद किया जा सकता है। इससे गांव का संपर्क टूट जाएगा और आने-जाने में दिक्कत होगी। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जब तक लिखित में उन्हें अंडरपास बनवाने का आश्वासन नहीं देगा तब तक कार्य नहीं करने दिया जाएगा। इस अवसर पर राज यादव, महेंद्र पटवारी, पूर्व सरपंच कृष्ण यादव, श्योराज सिंह, नवल सिंह, अनिल, रामफल शर्मा, मुकेश प्रधान, राजबीर वर्मा, सुभाष सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 1 जून को बुलाई महापंचायत अंडरपास नहीं बनने से प्रभावित होने वाले करीब दर्जनभर गांवों की 1 जून को महापंचायत बुलाई गई है। ग्रामीणों की मांग है कि 1 जून तक अंडरपास पर फैसला नहीं लिया गया तो महापंचायत कर दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम किया जाएगा। उपायुक्त से करेंगे मुलाकात ग्रामीण सोमवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात करेंगे। केएमपी पर अंडरपास बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके अतिरिक्त एचएसआईआईडीसी आईएमटी मानेसर प्रभारी देशवाल को सरपंच प्रेमलता ने अंडरपास बनाने को लेकर प्रस्ताव सौंपा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें