ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामआजादी की याद दिलाता है स्वतंत्रता सेनानी हॉल

आजादी की याद दिलाता है स्वतंत्रता सेनानी हॉल

गुरुग्राम के हृदय में स्थित स्वतंत्रता सेनानी हॉल आजादी की याद दिलाता है। देश को आजादी मिलने पर स्वतंत्रता सेनानी हॉल में लोगों ने खुशी मनायी थी। आजादी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए...

आजादी की याद दिलाता है स्वतंत्रता सेनानी हॉल
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 14 Aug 2017 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम के हृदय में स्थित स्वतंत्रता सेनानी हॉल आजादी की याद दिलाता है। देश को आजादी मिलने पर स्वतंत्रता सेनानी हॉल में लोगों ने खुशी मनायी थी। आजादी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए थे। जानकारी के मुताबिक 1925 में कृषि भवन का निर्माण किया गया। तत्कालीन ब्रिटिश डिप्टी कमिश्नर ने बेटे मैक जॉन के नाम पर इसका नाम जॉन हॉल रखा। जिला सैनिक बोर्ड के मुताबिक किसानों से कृषि भवन के नाम पर 58 हजार 860 रुपये का धन एकत्र किया गया था। उस वक्त 21 लोगों ने 250 से अधिक रुपये दान किया था। तत्कालीन तहसीलदार राय बहादुर की देखरेख में बनी इमारत का नाम ब्रिटिश डिप्टी कमिश्नर ने कुटीलता से कृषि भवन की जगह अपने बेटे के नाम पर रख दिया। जिसे पिछली हुडा सरकार ने बदलकर स्वतंत्रता सेनानी हॉल रख दिया। जिला सैनिक बोर्ड के मुताबिक अंग्रेजो के वक्त में यहां पर प्रशासनिक बैठकें होती थीं। आजादी के बाद 2005 तक भी यहां प्रशासनिक बैठकें होती थीं। लेकिन इसके बाद बैठकें लघु सचिवालय में होने लगीं। इसके बाद अब यह जगह सुनसान है। 26 जनवरी और 15 अगस्त के आसपास ही यहां चहल-पहल होती है। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति ने मांग की है कि स्वतंत्रता सेनानियों की निशानियों को सहेजा जाए। इस जगह को संग्रहालय की तरह विकसित किया जाए। साथ ही पास में वार मेमोरियल की भांति स्वतंत्रता सेनानियों का मेमोरियल बनाया जाए। वार मेमोरियल दिलाता है शहीदों की याद प्रदेश सरकार ने यहां पर विश्व युद्द एक और दो के साथ 1971 तक हुए युद्धों को लेकर वार मेमोरियल का भी निर्माण कराया है। जिस पर शहीदों के नाम अंकित हैं। जानकारी के मुताबिक इसपर गुरुग्राम जिले के कुल 79 शहीदों के नाम लिखे गए हैं। जो कि उनकी कर्बानियों की याद दिलाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें