ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामरेयान मामले में सर्वोच्च न्यायालय में छह अक्टूबर को होगी सुनवाई

रेयान मामले में सर्वोच्च न्यायालय में छह अक्टूबर को होगी सुनवाई

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता रेयान इंटरनेशनल स्कूल मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद पप्पू यादव की याचिका पर छह अक्टूबर को होगी सुनवाई। शीर्ष अदालत ने सांसद द्वारा दिए गए तथ्यों पर विचार करते हुए...

रेयान मामले में सर्वोच्च न्यायालय में छह अक्टूबर को होगी सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवFri, 15 Sep 2017 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता रेयान इंटरनेशनल स्कूल मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद पप्पू यादव की याचिका पर छह अक्टूबर को होगी सुनवाई। शीर्ष अदालत ने सांसद द्वारा दिए गए तथ्यों पर विचार करते हुए संबंध में संबंधित पक्षों को भी तलब किया है। सांसद इस जनहित याचिका में अपनी पैरवी खुद कर रहे हैं। अदालत में दाखिल याचिका में उन्होंने स्कूली शिक्षा के लिए बने कोठारी आयोग एवं मुचुकुंद द्विवेदी आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा माफिया को अवसर देने के लिए केंद्र सरकार लगातार इन दोनों आयोग की रिपोर्ट को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने अदालत के समक्ष सवाल उठाया कि आखिर एक आदमी के संरक्षण में तीन सौ या इससे अधिक स्कूल कैसे हो सकते हैं। स्कूल संचालक कुल लागत का कितना लाभ कमा सकते हैं। यदि यह लाभ बीस फीसदी से अधिक है तो निश्चित रूप से अभिभावकों का शोषण हैं। उन्होंने बैंकों की तर्ज पर देश भर के स्कूलों का राष्ट्रीयकरण करते हुए इनपर नियंत्रण के लिए सिविल सोसाइटी, सरकार एवं स्कूल प्रबंधन की संयुक्त समिति गठित करने की मांग की है। उन्होंने अपनी याचिका में रेयान इंटरनेशनल स्कूल भोंडसी के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें