ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामगुरुग्राम ने 6 विकेट से जीती वुमन क्रिकेट लीग

गुरुग्राम ने 6 विकेट से जीती वुमन क्रिकेट लीग

गुरुग्राम की टीम ने वूमैन क्रिकेट लीग (डब्ल्यूसीएल) जीत ली है। शनिवार देर रात तक चले खिताबी मुकाबले में उसने दिल्ली की टीम को छह विकेट से हरा दिया। हरियाणा सरकार में डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने...

गुरुग्राम ने 6 विकेट से जीती वुमन क्रिकेट लीग
Center,DelhiSun, 28 May 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम की टीम ने वूमैन क्रिकेट लीग (डब्ल्यूसीएल) जीत ली है। शनिवार देर रात तक चले खिताबी मुकाबले में उसने दिल्ली की टीम को छह विकेट से हरा दिया। हरियाणा सरकार में डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित डब्ल्यूसीएल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला गया। टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान के फैसले को बल्लेबाजों ने सही साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 126 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 16वें ओवर में महज 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हरियाणा सरकार में डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने ट्रॉफी देकर विजयी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है। समाज बहुत आगे निकल चुका है। उन्होंने कहा कि लड़कियां हर स्तर पर अपना नाम कर रही हैं। इसके बावजूद महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले बराबरी का दर्जा नहीं मिलता। डब्ल्यूसीएल की निदेशक निषा ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क मुफ्त रखने का मकसद महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करना था। इस तरह की प्रतियोगिता साल में 2 बार आयोजित होगी। ताकि महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिल सके। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मैच देखने पहुंचे खिताबी मुकाबले को देखने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पहुंचे। स्टेडियम में पूरे मुकाबले के दौरान पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा दर्शक दीर्घा में बने रहे। इसके अलावा क्रिकेट महिला कोच ख्याती गुलयानी भी मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें