ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामखुशखबरी: मानेसर में सिंगापुर की तर्ज पर वैश्विक कौशल पार्क बनेगा

खुशखबरी: मानेसर में सिंगापुर की तर्ज पर वैश्विक कौशल पार्क बनेगा

चंडीगढ़/गुरुग्राम। हिटी साइबर सिटी वासियों के अच्छी खबर है। मानेसर में ग्लोबल स्किल पार्क (वैश्विक कौशल पार्क) बनेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री...

खुशखबरी: मानेसर में सिंगापुर की तर्ज पर वैश्विक कौशल पार्क बनेगा
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 26 Jun 2017 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

चंडीगढ़/गुरुग्राम। हिटी साइबर सिटी वासियों के अच्छी खबर है। मानेसर में ग्लोबल स्किल पार्क (वैश्विक कौशल पार्क) बनेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने इस संबंध में चंडीगढ़ स्थित हरियाण निवास में बैठक की। इसमें पार्क की स्थापना पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ इस केंद्र को मानेसर में स्थापित किया जाए, ताकि राज्य के युवाओं को कौशल विकास के बाहर का रुख न करना पड़े। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस केंद्र के स्थापित होने से राज्य के युवाओं के कौशल विकास में मदद मिलेगी। युवाओं को हनुरमंद बनाया जा सकेगा। वे उद्योग की जरूरत के अनुसार दक्ष होंगे। इससे उन्हें आसानी से रोजगार हासिल होगा। सिंगापुर के मॉडल पर पार्क: मानेसर में प्रस्तावित ग्लोबल स्किल पार्क (वैश्विक कौशल पार्क) सिंगापुर के मॉडल पर बनेगा। हरियाणा के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल भी उपस्थित रहे। रूडी ने केन्द्र तथा राज्य सरकार के अधिकारियों से कहा कि वे ग्लोबल स्किल पार्क को स्थापित करने के लिए एक संयुक्त टीम का गठन भी करें और यह संयुक्त टीम सिंगापुर का दौरा भी करेगी ताकि हरियाणा में यह पार्क स्थापित किया जा सकें। कौशल केंद्र भी बनेंगे केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि हरियाणा में फरीदाबाद, नूंह, हिसार, फतेहाबाद तथा भिवानी में सेक्टर कौशल केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, जहां पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र आगामी चार से पांच माह में शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र आधुनिक और एक मॉडल के रुप में होंगे तथा केन्द्रीय मंत्रालय इनके संचालन में अपना भरपूर सहयोग करेगा। हरियाणा के सभी जिलों में आधुनिक कौशल केन्द्रों को भी खोलने की संभावना है, जिसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे। इस पर,मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केन्द्रीय मंत्रालय को भवन तथा जमीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है और इसके लिए प्रस्ताव आगामी एक सप्ताह के भीतर भेज दिया जाएगा। चालक संस्थान पर हुई चर्चा बैठक में चालक प्रशिक्षण संस्थान खोलने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई, जिसके संबंध में रूडी ने कहा कि केन्द्र सरकार एक चालक प्रशिक्षण संस्थान के संबंध में एक कम्पोजिट योजना लाने जा रही है जिसमें आटोमोटिव से संबंधित हर प्रकार के चालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक राज्य में इस प्रकार के आधुनिक चालक प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले से ही चालक प्रशिक्षण संस्थान खुले हुए हैं लेकिन बेहतर तथा अच्छा प्रशिक्षण देने के लिए एक समूह का गठन किया जाना चाहिए ताकि संस्थान के प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवार को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मुहैया हो सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें