ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामडीपीएसजी ने पीटर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

डीपीएसजी ने पीटर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

गुरुग्राम कार्यालय संवाददाता क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एनसीआर गुड़गांव की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को आखिरी लीग मैच डीपीएसजी पालम विहार और पीटर क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला गया।...

डीपीएसजी ने पीटर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
Center,DelhiThu, 01 Jun 2017 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम कार्यालय संवाददाता क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एनसीआर गुड़गांव की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को आखिरी लीग मैच डीपीएसजी पालम विहार और पीटर क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला गया। टेरी मैदान पर हुए इस मुकाबले में डीपीएसजी की टीम ने 107 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल मुकाबले पांच जून को खेले जाएंगे। पीटर क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डीपीएसजी ने 35 ओवर में 04 विकेट खोकर 200 रन का विशाल लक्ष्य दिया। आर्यवीर ने 85 गेंदों पर 47 रन बनाए। माहिर कटारिया 55 गेंदों पर 46 और हर्षित 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। पीटर की तरफ से अमाव ने 05 ओवर में 40 रन देकर 02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीटर की टीम 34.4 ओवर में 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रीतिक ने सर्वाधिक 32 और विवान ने 28 रन बनाए। डीपीएसजी की तरफ से मिलिंद और अविरल ने 03-03 विकेट लिए। डीपीएसजी को 107 रन से विजेता घोषित किया गया। सेमीफाइनल में इनके बीच होगा मुकाबला निश्चल क्रिकेट अकेडमी, आरजी क्रिकेट अकेडमी, डीपीएसजी पालम विहार और द्रोणा क्रिकेट अकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है। पांच जून को खेले जाने वाला पहला सेमीफाइनल मुकाबला निश्चय क्रिकेट अकेडमी और आरजी क्रिकेट अकेडमी के बीच होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में डीपीएसजी और द्रोणा की टीमें आमने-सामने होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें