ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामआठ सितंबर को छात्र सुरक्षा दिवस के रूप में मनाएंगे

आठ सितंबर को छात्र सुरक्षा दिवस के रूप में मनाएंगे

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता नया गांव के मंदिर में रविवार को प्रद्युम्न की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में लोगों ने फैसला लिया कि आठ सितंबर को छात्र सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।...

आठ सितंबर को छात्र सुरक्षा दिवस के रूप में मनाएंगे
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवSun, 24 Sep 2017 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता नया गांव के मंदिर में रविवार को प्रद्युम्न की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में लोगों ने फैसला लिया कि आठ सितंबर को छात्र सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। दरअसल, आठ सितंबर को ही रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। रविवार को गांव बड़ा के मंदिर में मारुति कुंज, श्याम कुंज के लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। सभा में 400 लोगों ने हिस्सा लिया। सभा सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक चली। इसमें राजनीतिक व्यक्तियों ने भाग नहीं लिया। सभा में प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि स्कूलों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। प्रद्युम्न की हत्या में सीबीआई जांच से असली गुनाहगार पकड़ा जाएगा। गोविंद नारायण वकील ने सभा में प्रद्युम्न को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम आठ सितंबर को छात्र सुरक्षा दिवस के रूप में मनाएंगे। हम प्रद्युम्न के बलिदान को नहीं भुला सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें