ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामहेपेटाइटिस बीमारी को लेकर छात्रों को किया जागरुक

हेपेटाइटिस बीमारी को लेकर छात्रों को किया जागरुक

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता सेक्टर-38 स्थित मेदांता अस्पताल में हेपेटाइटिस बीमारी को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया। करीब 20 स्कूलों के सैकड़ों छात्रों को बीमारी के लक्षण, बचाव के बारे में...

हेपेटाइटिस बीमारी को लेकर छात्रों को किया जागरुक
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवTue, 25 Jul 2017 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता सेक्टर-38 स्थित मेदांता अस्पताल में हेपेटाइटिस बीमारी को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया। करीब 20 स्कूलों के सैकड़ों छात्रों को बीमारी के लक्षण, बचाव के बारे में जानकारी दी गई। विश्व हेपेटाइटिस जागरूकता सप्ताह के मौके पर छात्रों के लिए ‘ट्रेनिंग द ट्रेनर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसकी शुरुआत में पेंटिंग, स्कीट, क्विज सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें शामिल होने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय चिकित्सा संघ के हेपेटाइटिस बी-सी जागरूकता कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. नीलम मोहन ने कहा कि 6.50 करोड़ से अधिक भारतीय हेपेटाइटिस बी और सी से संक्रमित हैं। इसकी रोकथाम के बारे में लोगों में जागरूकता बहुत कम है। समाज को सामूहिक प्रयासों से इसे खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी एचआईवी की तरह दूषित रक्त, असुरक्षित सेक्स और संक्रमित मां से नवजात शिशु में फैलती है। छात्रों की मदद से समाज में जागरूकता लाई जा सकती है। मेदांता के प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि स्कूल के बच्चों में चीजों को जल्द समझने की क्षमता होती है। छात्रों को प्रशिक्षित कर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें