ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामअजंता पब्लिक स्कूल 02 रन से क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना

अजंता पब्लिक स्कूल 02 रन से क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता सेक्टर चार स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में चल रही अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच कराए गए। अजंता पब्लिक स्कूल ने रोमांचक फाइनल में डीपीएस...

अजंता पब्लिक स्कूल 02 रन से क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवMon, 21 Aug 2017 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता सेक्टर चार स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में चल रही अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच कराए गए। अजंता पब्लिक स्कूल ने रोमांचक फाइनल में डीपीएस सुशांत लोक को महज दो रन से हराकर जीत दर्ज की। फाइनल मैच में अजंता पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में 112 रन बनाए। जतिन और प्रतीक ने 30-30 रन बनाए, जबकि लक्ष्य ने 18 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस सुशांत लोक की टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन जतिन की घातक गेंदबाजी के चलते लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। जतिन ने पांच विकेट चटकाए, जबकि ऋषभ और नीतिश ने दो-दो विकेट लिए। डीपीएस की तरफ से सनथ ने 45 और प्रथम ने 20 रन जोड़े। अजंता पब्लिक स्कूल को दो रन से प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। एमएम स्कूल के चेयरमैन मनोज गुप्ता और प्रिसिंपल स्वाति खंडेलवाल ने बतौर मुख्य अतिथि टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पहले सेमीफाइनल में डीएवी को हराया इससे पूर्व सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच अजंता पब्लिक स्कूल और डीएवी-14 के बीच हुआ। अजंता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। जतिन ने नाबाद 90 रन का योगदान दिया। जवाब में डीएवी की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी। अजंता ने यह मैच 15 रन से जीता। दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस 45 बाहर दूसरा सेमीफाइनल मैच डीपीएस 45 और डीपीएस सुशांत लोक के बीच हुआ। डीपीएस सुशांत लोक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 105 रन बनाए। रोनित ने 35 रन का योगदान दिया। डीपीएस 45 की टीम 10 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। डीपीएस सुशांत लोक को 18 रन से विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति की तरफ से ईश्वर सिंह, अशोक, रविंद्र, सतिश मल्हान, आरती शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें