ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामतीन दिन की छुट्टी के बाद खुले अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

तीन दिन की छुट्टी के बाद खुले अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

साइबर सिटी के नागरिक अस्पताल तीन दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को खुले। जिनमें दिखाने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के नागरिक अस्पतालों में करीब 9 हजार लोग बुधवार को दिखाने पहुंचे। जिला नागरिक...

तीन दिन की छुट्टी के बाद खुले अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 16 Aug 2017 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

साइबर सिटी के नागरिक अस्पताल तीन दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को खुले। जिनमें दिखाने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के नागरिक अस्पतालों में करीब 9 हजार लोग बुधवार को दिखाने पहुंचे। जिला नागरिक अस्पातल समेत अन्य नागरिक अस्पताल रविवार के बाद सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी और मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के कारण बंद रहे। जबकि मौसम में बदलाव के कारण बड़ी संख्या में लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में तीन दिन के अंतराल के बाद अस्पतालों के खुलने पर मरीजों का सैलाब उमड़ पड़ा। अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक मरीजों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जिलेभर के नागरिक अस्पतालों में करीब 9 हजार मरीज आए। जिसमें 4500 मरीज जिला नागरिक अस्पताल तो 800 मरीज सेक्टर-10 अस्पताल आए। इसके अलावा सोहना नागरिक अस्पताल में 500 से अधिक मरीजों ने दिखाया। वायरल फीवर के मरीजों की संख्या अधिक अस्पताल में दिखाने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या वायरल फीवर के मरीजों की रही। आंकड़ों के मुताबिक अस्पतालों में दिखाने वाले करीब 3420 के करीब सिर्फ वायरल फीवर, खांसी और जुकाम के रहे। इसके अलावा चर्म रोगियों की संख्या भी अच्छी खासी रही। ओपीडी कार्ड के लिए लगी लंबी लाइनें नागरिक अस्पतालों में इलाज के लिए मारामारी देखने को मिली। ओपीडी कार्ड रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्टर को दिखाने तक घंटों इंतजार करना पड़ा। मरीजों के मुताबिक सुबह आठ बजे के वक्त ओपीडी कार्ड बनवाने में औसतन डेढ़ घंटे तक का वक्त लगा। दोपहर तक उठ नहीं पाए डॉक्टर मरीजों की भीड़ अधिक होने के कारण डॉक्टर दोपहर तक उठ नहीं पाए। दोपहर 12 बजे के बाद ही 5 मिनट के लिए कुर्सी से खड़े हो पाए। औसतन एक डॉक्टर के पास करीब 300 मरीजों की ओपीडी रही। ऐसे में एक मरीज को बमुश्किल 30 सेकेंड से 1 मिनट का वक्त ही मिला। -सामान्य दिनों के मुकाबले मरीजों की संख्या काफी अधिक रही। इसके बावजूद मरीजों को कोई खास दिक्कतें नहीं हुईं। मरीज अधिक होने के कारण दिखाने का इंतजार बढ़ गया। डॉ. मनीष राठी, एमएस (जिला नागरिक अस्पताल)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें