ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद वैशाली के तीन सेक्टर की 4 सड़कें बनेंगी, काम शुरू

वैशाली के तीन सेक्टर की 4 सड़कें बनेंगी, काम शुरू

जून के पहले हफ्ते में काम पूरा हो जाएगा, 20 हजार लोगों को राहत मिलेगी ट्रांस हिंडन। संवाददाता वैशाली के तीन सेक्टरों की चार सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए निगम ने सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है।...

वैशाली के तीन सेक्टर की 4 सड़कें बनेंगी, काम शुरू
Center,DelhiFri, 26 May 2017 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जून के पहले हफ्ते में काम पूरा हो जाएगा, 20 हजार लोगों को राहत मिलेगी ट्रांस हिंडन। संवाददाता वैशाली के तीन सेक्टरों की चार सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए निगम ने सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। जून के पहले हफ्ते में काम पूरा हो जाएगा। इससे करीब 20 हजार लोगों को राहत मिलेगी। वैशाली सेक्टर-2बी, 3 और 4 की मुख्य सड़कें लंबे समय से बदहाल हैं। ऐसे में टूटी सड़कों से गुजरने में वाहन चालकों को दिक्कत होती है। यहां पर लोग सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे। बारिश होने पर जलभराव होने से वाहन चालक चोटिल होते हैं। इसलिए लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें वैशाली सेक्टर-3 में महानगुन मॉल से पीएनबी तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इसके बाद वैशाली सेक्टर-4 में काम शुरू होगा। नगर निगम सात जून तक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करेगा। इसके साथ ही सड़कों पर पैच वर्क का काम भी कराया जा रहा है। पार्षद नीलम भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम ने सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यहां पर सड़कों का काम पूरा होने के बाद पार्क की मरम्मत का काम होगा। ---- वैशाली में सड़कों के निर्माण का काम शुरू हो गया है। मुख्य सड़कों के निर्माण से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। संजय गंगवार, अवर अभियंता (नगर निगम) ---- इन सड़कों का होगा निर्माण -वैशाली सेक्टर-4 में सेंट्रल पार्क की मुख्य सड़क -वैशाली सेक्टर-4 की मदर डेयरी के पीछे की सड़क -वैशाली सेक्टर-3 में महागुन मॉल की सड़क -वैशाली सेक्टर-2बी की मुख्य सड़क --- बृज विहार में पांच सड़कों का होगा निर्माण बृज विहार की पांच मुख्य सड़कें बनेंगी। इसमें बृज विहार सी और डी-ब्लॉक की सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मुख्य सड़कों के निर्माण से राहगीरों को राहत मिलेगी। यहां पर सी-ब्लॉक में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पार्षद सुनीता चौधरी ने बताया कि बी-ब्लॉक की एचआईजी फ्लैट्स वाली सड़क का एक सप्ताह में काम शुरू होगा। नगर निगम दस दिन में काम पूरा करेगा। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में रोज पार्क के चारों तरफ सड़क का निर्माण किया जाएगा। यहां पर 25 लाख रुपए की लागत से सड़क बनेंगी। शुक्रवार को मेयर आशु वर्मा ने शिलान्यास किया। सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने बताया कि पिछले पांच साल से पार्क के बाहर की अंतरिक सड़क टूटी हुई थी, इस वजह से लोग परेशान थे। इस दौरान दीपक राघव, एसके भसीन, राज जैन, सुमन , ज्ञान प्रकाश, पप्पू पहलवान आदि मौजूद रहे। पाइप मार्केट में जलभराव से मिलेगी निजात आराधना सिनेमा के सामने की पाइप मार्केट में लोगों को जलभराव से निजात मिलेगी। नगर निगम ने नए नाले का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यहां पर 25 दिन में नाले का निर्माण कार्य पूरा होगा। यहां पर पाइप मार्केट के गेट नंबर एक से नाला बनाने का काम शुरू किया। शनि मंदिर तक दो किमी लंबे नाले का निर्माण होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें