ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद अब बिना ढके डंपिंग ग्राउंड तक नहीं जाएगा कू़ड़ा

अब बिना ढके डंपिंग ग्राउंड तक नहीं जाएगा कू़ड़ा

नगर निगम के ड्राइवर अब बगैर ढके कूड़े की गाड़ी लेकर नहीं चलेंगे। इसके लिए प्रभारी नगरायुक्त डीके सिन्हा ने आदेश जारी कर दिए हैं। नगर निगम की जिन गाडियों पर तिरपाल नहीं है, उनके लिए जल्द तिरपाल खरीदे...

अब बिना ढके डंपिंग ग्राउंड तक नहीं जाएगा कू़ड़ा
Center,DelhiTue, 23 May 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के ड्राइवर अब बगैर ढके कूड़े की गाड़ी लेकर नहीं चलेंगे। इसके लिए प्रभारी नगरायुक्त डीके सिन्हा ने आदेश जारी कर दिए हैं। नगर निगम की जिन गाडियों पर तिरपाल नहीं है, उनके लिए जल्द तिरपाल खरीदे जाएंगे। सभी सेनेट्री इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कूड़े के गाड़ियों को डंपिंग ग्राउंड जाते समय ढकवाने की व्यवस्था करें। शहर से रोजाना 121 वाहन प्रताप विहार स्थित डंपिंग ग्राउंड तक कूड़ा डंप करने जाते हैं। नगर निगम के ये वाहन खुले हैं। जब यह वाहन शहर से कूड़े को उठाकर डंपिंग ग्राउंड तक जाते हैं तो सड़कों पर कूड़ा बिखरता जाता है। हवा से गाड़ी में रखा कूड़ा उड़कर सड़क पर गिर जाता है। इससे सड़कों पर गंदगी फैलती है। इस समस्या के समाधान के लिए सभी वाहनों को तिरपाल से ढकने का फैसला लिया गया है। प्रभारी नगरायुक्त डीके सिन्हा ने बताया कि सभी ड्राइवरों को निर्देश दिए हैं कि वह कूड़ा ले जाते समय वाहन को तिरपाल से ढक ले। जिन वाहनों में तिरपाल नहीं है उनकी रिपोर्ट सेनेट्री इंस्पेक्टरों को देने के लिए कहा गया है। ऐसे वाहनों के लिए नई तिरपाल खरीदी जाएगी। पांच जून से कोई भी वाहन बिना ढके डंपिंग ग्राउंड तक कूड़ा नहीं लेकर जाएगा। डाले भी दुरुस्त होंगे जिन वाहनों के डाले खराब पड़े हैं, उन्हें भी ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे वाहनों से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तक नहीं पहुंचे, इसके लिए सेनेट्री इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को टेंडर जारी होगा तिरपाल खरीदने के लिए निगम बुधवार को टेंडर जारी होगा। एक सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करके तिरपाल खरीद ली जाएगी। तक तक जितनी तिरपाल मौजूद हैं, उनसे ही काम चलाया जाएगा। सुखा और बिखरने वाले कूड़ा ले जाने वाले वाहनों को यह तिरपाल उपलब्ध कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें