ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद अज्ञात युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या

अज्ञात युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या

लोनी। तीस वर्षीय अज्ञात युवक की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसका लहूलुहान शव नग्नावस्था में लोनी थाना क्षेत्र में बंथला गांव के जंगल में पड़ा मिला। उसके दाहिने...

अज्ञात युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 24 Jun 2017 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लोनी। तीस वर्षीय अज्ञात युवक की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसका लहूलुहान शव नग्नावस्था में लोनी थाना क्षेत्र में बंथला गांव के जंगल में पड़ा मिला। उसके दाहिने हाथ पर छोटनलाल गुदा है और गले में नीले रंग की जींस की पेंट का फंदा था। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद उसकी हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ----करंट पीड़िता को सिर्फ दो लाख 12 हजार दिए लोनी। संवाददाताकरंट पीड़िता नीलम को विद्युत विभाग से दो लाख 12 हजार सात सौ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। जबकि उसे घटना में अपने हाथ गंवाने के बाद कृत्रिम हाथ के लिए 40 लाख की जरूरत है। ऐसे में विभाग और और शासन की देरी से उसे और क्षति उठानी पड़ सकती है। शनिवार शाम क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर, पालिका चेयरमैन मनोज धामा, एडीएम एफ राजेश कुमार, एसडीएम अतुल यादव एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गोपाल ने डीएलएफ अंकुर विहार पहुंचकर नीलम को सहायता राशि का चेक प्रदान किया।इस धनराशि से करंट पीड़िता एवं कॉलोनीवासी संतुष्ट नहीं हैं। नीलम के पति विनय कुमार का कहना है कि नीलम को कृतिम हाथ लगवाने के लिए दस दिनों में 40 लाख रुपये की आवश्यकता है। चेयरमैन मनोज धामा एवं कॉलोनीवासियों से तीन लाख एवं विद्युत विभाग से दो लाख 12 हजार रुपये की मदद मिली, लेकिन इसके बाद भी 35 लाख रुपये की आर्थिक मदद चाहिए। कॉलोनीवासियों ने शासन से नीलम को जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम अतुल यादव का कहना है कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। ---शराब व तमंचे के साथ तीन गिरफ्तार लोनी। बॉर्डर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक एवं तमंचे के साथ सन्नी निवासी टीलाशहबाजपुर लोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी शातिर अपराधी बताया जा रहा है। जबकि लोनी पुलिस ने फिरोज निवासी अशोक विहार लोनी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। बॉर्डर पुलिस ने कारगिल चौराहे से शनिवार सुबह सेंट्रों में तस्करी कर लाई गई 40 पेटी शराब के साथ दीपक निवासी रामपार्क लोनी को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें