ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद ---- ट्रांस हिंडन में 28 जगहों 5 हजार लोंगो ने योग किया

---- ट्रांस हिंडन में 28 जगहों 5 हजार लोंगो ने योग किया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को टीएचए में 28 स्थानों पर योग कराया गया। वैशाली, वसुंधरा और इंदिरापुरम सहित अन्य थानों पर बच्चे, बड़े और महिलाएं योग करते हुए दिखे। दूसरी ओर सामाजिक संस्थाओं, स्कूल,...

---- ट्रांस हिंडन में 28 जगहों 5 हजार लोंगो ने योग किया
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 21 Jun 2017 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को टीएचए में 28 स्थानों पर योग कराया गया। वैशाली, वसुंधरा और इंदिरापुरम सहित अन्य थानों पर बच्चे, बड़े और महिलाएं योग करते हुए दिखे। दूसरी ओर सामाजिक संस्थाओं, स्कूल, कॉलेजों और अस्पतालों में योग दिवस मनाया गया। 100 लोगों ने साधना की भारत विकास परिषद की वैशाली वसुंधरा शाखा व विज्ञान संस्थान वैशाली की ओर से वैशाली की जज कॉलोनी में योग दिवस आयोजित किया गया। शिविर में 100 से अधिक पुरुष व महिलाओं ने योग साधना एवं प्राणायाम में हिस्सा लिया। यह जानकारी परिषद के पवन शर्मा और विजय कुमार मिश्रा ने दी। डॉक्टरों ने भी प्राणायाम किया वैशाली सेक्टर-6 के आरोग्य अस्पलात में विशाल योग शिविर का आयोजित किया। इसमें आरोग्य ग्रुप के दिल्ली एनसीआर से 100 से अधिक डॉक्टरों की टीम इकट्ठा हुई। योग संस्थान से ओम दत्त भारद्वाज और डॉ. सीएस सिसौदिया, साज राठी ने योग के आसनों को बताया। वहीं अस्पताल के निदेशक डॉ. उमेश वर्मा ने योग के लाभों को स्पष्ट किया। गायत्री मंड से शुभारंभ कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में योग शिविर आयोजित किया गया। गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ योग शिविर की शुरुआत हुई। इस मौके पर योग शास्त्री सोहित त्यागी ने योग के आसनों को स्पष्ट किया। इसमें रामप्रस्थ आरडब्ल्यूए, कारवां और वसुंधरा के लोगों ने भी हिस्सा लिया। संस्कारों से रूबरू कराया मोहननगर के आईमी संस्थान में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने योग किया। सुबह 9.30 बजे से योग शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमिता चौधरी ने किया। इस दौरान वाइस चेयरमैन प्रो. एचपी गुप्ता ने उच्च संस्कारों और भारतीय सभ्यता के बारे में विचार व्यक्त किए। आसन के तरीके बताए इंदिरापुरम के सेंट टेरेसा स्कूल में छात्रों को योग कराया गया। योग गुरु योगेश ने बच्चों को विभिन्न आसन के तरीके व लाभ बताए। शिविर में सुधा वशिष्ट, मृदुला, सुनीता मिश्रा और शिवानी शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। इसके अलावा डीपीएसजीवी और वसुंधरा के महाराजा अग्रसने पब्लिक स्कूल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। 250 छात्रों ने भाग लिया हिंडन एयरफोर्स परिसर के केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 में योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की एसोसिएट प्रो. विनीता भगत मुख्य अतिथि के रूप में रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत योग शिक्षक गजेंद्र परिहार ने योग नृत्य से कराई। उन्होंने योग के दौरान बेटी बचाओ का संदेश भी दिया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या जयश्री शर्मा, श्री हरि समेत अन्य मौजूद रहे। फिटनेस के मंत्र बताए वसुंधरा सेक्टर-15 की जिमका फिटनेस फैमिली क्लब में योग दिवस आयोजित किया गया। योग गुरु आश्वाज्ञा बालियान ने लोगों को योग के आसनों को बताया। इसके अलावा योग करने से आने वाले बदलाव और बीमारियों के दौरान योग की स्थिति की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कोच रंजीत सिंह और मंजीत सिंह ने किया। वसुंधरा में यहां योग हुआ वसुंधरा सेक्टर-3 में भाजपा नेता विनीत त्यागी की अध्यक्षता में योग शिविर कराया। इस मौके पर उन्होंने सभी योग साधकों को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए योग करना जरूरी बताया। साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसके अलावा वसुंधरा सेक्टर-4 ए, 5, 7, 9 12 और 15 में योग शिविर आयोजित किया गया। वहीं वैशाली सेक्टर-5, सेक्टर-4 सेंट्रल पार्क, राम मनोहर लोहिया पार्क, आरएम ब्लॉक, विजय पार्क, विक्रम एंक्लेव, लाजपत नगर, साहिबाबाद, श्याम पार्क समेत अन्य स्थानों पर योग दिवस आयोजित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें