ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद पार्कों में सैर करने आए लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ

पार्कों में सैर करने आए लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ

स्वच्छ भारत अभियान पर ‘हिन्दुस्तान की ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम पहल में रविवार को सैकड़ों लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। नेहरू स्टेडियम के अलावा आदर्श पार्क वसुंधरा, सेंट्रल...

पार्कों में सैर करने आए लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSun, 24 Sep 2017 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत अभियान पर ‘हिन्दुस्तान की ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम पहल में रविवार को सैकड़ों लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। नेहरू स्टेडियम के अलावा आदर्श पार्क वसुंधरा, सेंट्रल पार्क राजनगर व कलाकृति संजय नगर में सैकड़ों लोगों ने प्रतिज्ञा लेने के बाद शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए। लोगों ने कहा कि यदि सभी लोग अपने को सुधार लें और स्वच्छता को प्रमुखता दें तो गंदगी स्वत: दूर हो जाएगी। राजनगर स्थित सेंट्रल पार्क में सुबह लोगों ने शपथ ली। यहां पहुंचे महामौर अशु वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों और गंदगी से आजादी दिलाने के लिए आंदोलन किया था। अंग्रेजों से तो देश आजाद हो गया पर गंदगी की गुलामी अभी भी हमें गुलाम बनाए हुए है। इसके लिए सबको मिलजुलकर आगे आना होगा। केवल किसी संस्था पर निर्भर होने से काम नहीं चलेगा। इस मौके पर नितिन सोनी, रीमा गोयल, उमा, हिमानी, नमन वर्मा, धनपाल सिंह, केपी सिंह, सुब्रतो राय, भूपेंद्र पांडेय, आशीष गोयल आदि मौजूद रहे। संजयनगर स्थित कलाकृति पार्क में पहुंचे निगम पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि सफाई शहर के लिए बड़ा मुद्दा है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। यदि लोग जागरूक हो जाएंगे तो सरकारी मशीनरी अपने आप काम करना शुरू कर देगी। लोग नगर निगम और जीडीए को तो दोष देते हैं लेकिन अपनी गलती स्वीकार नहीं करते। यदि लोग कूड़े को इधर-उधर न फेंक डस्टबिन में डालें तो हमारा शहर साफ रहेगा। शपथ लेने वालों में अधिवक्ता विजेंद्र त्यागी, अमरदत्त शर्मा, राजीव कुमार, फहीम अहमद, अनिरुद्ध शर्मा, कमल शर्मा, राजू , रिंकू कश्यप, पवन समेत 50 से ज्यादा लोग मौजूद रहे। बच्चों को जागरूक करना होगा नेहरूनगर स्थित नेहरू स्टेडिमय में सैर करने आए लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। यहां पहुंचे गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि सफाई के लिए बच्चों को जागरूक करने की जरूरत है। अब आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता का पाठ पढ़ाना होगा। अतुल कुमार ने कहा कि सफाई के लिए अपने घर से शुरुआत करनी होगी। यदि लोग अपने घर व आसपास सफाई रखेंगे तो कहीं भी गंदगी नजर नहीं आएगी। शपथ लेने पहुंचे आरसी गुप्ता ने कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन हो तो सब कुछ सुधर जाएगा। भारत के लोग बिना जुर्माने के नहीं मानते। यदि गंदगी फैलाने की शिकायत पर तुंरत कार्रवाई की जाए तो लोग गंदगी फैलाने से डरेंगे। यहां हरिओम गौड़, राकेश, रवि, संजय, आकाश, रोबिन, मुकेश शर्मा के साथ सैकड़ों लोगों ने प्रतिज्ञा लेने के साथ शपथ पत्र भरे। गंदगी से आजादी जरूरी वसुंधरा स्थित आदर्श पार्क में स्वच्छता के प्रति लोगों का रुझान देखते ही बना। यहां हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान में शपथ लेने काफी संख्या में लोग पहुंचे। शिक्षक डॉ. अनुज त्यागी ने कहा कि बच्चों का मस्तिष्क ब्लैक बोर्ड की तरह होता है। उसपर कुछ भी लिखा जा सकता है और इसे वह सदैव याद रखेंगे। ऐसे में हमारे बच्चों के मस्तिष्क पर यदि स्वच्छता का पाठ लिख दिया जाए तो वह उसे कभी नहीं भूलेंगे। एडवोकेट नेपाल डबास ने कहा कि हम अंग्रेजों की गुलामी से तो बाहर आ गए लेकिन गंदगी की गुलामी से अभी आजाद नहीं हुए हैं। इससे आजादी अब आने वाली पीढ़ी ही दिलाएगी। इस दौरान योगेश त्यागी, कपिल कुमार, डॉ. प्रदीप मिश्रा, मोहन यादव, शिवांक चौधरी, रणवीर सिंह, प्रवीण शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पांच समस्याएं - लोग सफाई के प्रति जागरूक नहीं हैं -सरकारी अमला अपना काम सही नहीं करता -जुर्माना सही प्रकार से न लगना भी कारण -कूड़ा डालने के लिए उचित स्थान नहीं है -खाली पड़े स्थानों पर ध्यान नहीं देना पांच सुझाव -ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चले -गंदगी फैलाने वालों पर तत्काल जुर्माना लगे -सफाई कर्मचारी नियमित झाड़ू व कूड़ा उठाएं -नाले व नालियों की उचित साफ-सफाई हो -शहर में जगह-जगह डस्टबिन की सुविधा हो कोट--- जब तक लोगों के मन में गंदगी के खात्मे का विचार नहीं आएगा, तब तक कुछ नहीं हो सकता। लोगों के विचारों को बदलने की जरूरत है। - अशु वर्मा, महापौर गंदगी फैलाने वाले भी हम हैं, तो इसको साफ करना भी हमारी जिम्मेदारी है। लोग अपनी जिम्मेदारी सही प्रकार से नहीं निभा रहे हैं। - राजेंद्र त्यागी, वरिष्ठ निगम पार्षद सफाई के प्रति बच्चों को जागरूक करने की जरूरत है। बच्चों के जरिए ही इस मुहिम को हर घर तक पहुंचाया जा सकता है। - आरएस तायल, वरिष्ठ नागरिक जिस दिन हर इंसान यह सोच लेगा कि उसके घर के अगल-बगल में गंदगी नहीं फैलने देंगे, उसी दिन से गंदगी से हम सबकों आजादी मिल जाएगी। - प्रदीप चौधरी, भाजपा महामनगर मीडिया प्रभारी हिन्दुस्तान द्वारा दिलाई गई शपथ के बाद मुझे अपने दायित्व का बोध हो रहा है। अब मैं न तो गंदगी करूंगा और न ही औरों को करने दूंगा। - शैलभ त्यागी, छात्र, डीपीएस इंदिरापुरम मैं जब बाहर निकलती हूं तो सड़कों पर फैली गंदगी से बहुत हताश होती हूं। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। मैं पड़ोसियों के साथ मिलकर आसपास सफाई करूंगी। - सृष्टि राणा, गृहणी शपथ लेने के बाद मैं गंदगी के खात्मे के लिए और सार्थक प्रयास करूंगा। अपने पड़ोसियों और सहकर्मियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाऊंगा। - एसबी सिंह, मौसम वैज्ञानिक योगासन व प्रणायाम करने में मुझे आनंद आता है। अब मैं गंदगी को मिटा स्वच्छता के लिए भी योग जैसे मिशन को तैयार करूंगा। - शरद चंद शर्मा, योग प्रशिक्षक सभी को सफाई का महत्व पता है। इसके बाद भी हम सफाई करने से बचते हैं। इसी कारण समाज में हर तरफ गंदगी फैल रही है। - प्रवीण सिंह, युवा, नेहरू स्टेडियम हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि जिस तरह हम अपना घर साफ करते हैं। उसी तरह अपना शहर भी साफ रखेंगे। - कृष्णकांत सिंह, बॉक्सिंग कोच, नेहरू स्टेडियम हमें स्वयं भी सफाई करना चाहिए और दूसरों को भी सफाई करने के प्रति प्रेरित करना चाहिए। तभी हमारा देश स्वच्छ भारत बन सकेगा। - हरवंस लाल सूरी, ओलंपियन, नेहरू स्टेडियम जिस तरह हम अपना घर साफ रखते हैं। उसी तरह हमें अपना शहर और देश भी साफ करना चाहिए। इसी से हमारी पहचान होती है। - ज्योति चौधरी, युवा, नेहरू स्टेडियम स्वच्छता को लेकर हमें जागरूक होने चाहिए। स्वस्थ शहर से स्वस्थ मानसिकता का विकास होगा। गंदगी मिटाने के लिए नियमित प्रयास करने चाहिए। - सुधीर त्यागी, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहल्ले से लेकर सड़कों तक गंदगी भी हम लोग ही करते हैं। इसलिए हम सभी मिलकर शहर को साफ-सुथरा रख सकते हैं। - डॉ. हरीश शर्मा, व्यापार मंडल, संजयनगर शहर को स्वच्छ रखने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। आसपास की गंदगी को दूर कर शहर को स्मार्ट बना सकते हैं। -अजय शर्मा, नगर निगम पार्षद, संजयनगर महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को जिवंत रूप देने के लिए प्रयास जरूरी है। घर से बाहर तक डस्टबिन का प्रयोग करें, तभी शहर स्वच्छ होगा। -बिजेंद्र त्यागी, सहायक शासकीय अधिवक्ता

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें