ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद 15 दिनों बाद खुला जीडी गोयनका स्कूल

15 दिनों बाद खुला जीडी गोयनका स्कूल

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के जीडी गोयनका स्कूल में 15 दिनों बाद कक्षाएं लगी। स्कूल में सब कुछ सामान्य रहा। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल के बाहर पुलिस तैनात रही। एक अगस्त को चौथी कक्षा के छात्र...

15 दिनों बाद खुला जीडी गोयनका स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 16 Aug 2017 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के जीडी गोयनका स्कूल में 15 दिनों बाद कक्षाएं लगी। स्कूल में सब कुछ सामान्य रहा। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल के बाहर पुलिस तैनात रही। एक अगस्त को चौथी कक्षा के छात्र अरमान की मौत के बाद स्कूल में तीन अगस्त से कक्षाएं बंद चल रही थीं। अरमान के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर अरमान की हत्या करने का आरोप लगाया है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने 12 अगस्त को एक बैठक आयोजित की। इसमें प्रबंधन ने अभिभावकों और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। साथ ही 16 अगस्त से कक्षाएं चलाने की बात कही। अभिभवक एसोसिएशन के नीरज भटनागर ने बताया कि बुधवार को स्कूल में जांच के लिए लखनऊ से फॉरेंसिक टीम पहुंची थी। स्कूल में अरमान के माता और पिता दोनों को ही बुलाया गया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एडीएम वित्त राजेश यादव भी स्कूल में जांच के लिए पहुंचेंगे। 19 को राज्य मंत्री से मिलेंगे ट्रांस हिंडन। ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन 19 अगस्त को खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री अतुल गर्ग से मुलाकात करेगी। साथ उनके द्वारा किए गए वायदे को याद दिलाते हुए जल्द कार्रवाई की मांग करेगी। ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के सचिव सचिन सोनी ने बताया कि प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने शिक्षा नीति पर 15 अगस्त तक कानून बनने की बात कही थी। लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी कोई नीति शिक्षा पर तैयार नहीं की है। इस संबंध में वह फिर से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें