ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद जीटी रोड पर नए डायवर्जन से लगा नौ घंटे जाम

जीटी रोड पर नए डायवर्जन से लगा नौ घंटे जाम

जीटी रोड पर नए डायवर्जन प्लान से लोगों को नौ घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक भयंकर जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस नए डायवर्जन प्लान से मेरठ रोड,...

जीटी रोड पर नए डायवर्जन से लगा नौ घंटे जाम
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 18 Jul 2017 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जीटी रोड पर नए डायवर्जन प्लान से लोगों को नौ घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक भयंकर जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस नए डायवर्जन प्लान से मेरठ रोड, मेरठ तिराहा, मोहननगर, राजनगर एक्सटेंशन, करहेड़ा रोड, नया बस अड्डा से लेकर पूरे शहर में जाम लग गया। भयंकर जाम के बाद आनन फानन में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की और शाम चार बजे इस डायवर्जन प्लान को वापस ले लिया गया। अब वाहन चालक पहले की तरह मेरठ तिराहे से मोहननगर की तरफ हिंडन पुल से आ जा सकेंगे। जीटी रोड पर कैलाश मानसरोवर यात्री विश्राम स्थल पर कांवड़ शिविर के कारण मंगलवार सुबह सात बजे से जीटी रोड पर नया डायवर्जन प्लान लागू किया गया था। इसके तहत मेरठ रोड से मोहननगर जाने वाले लोगों को हिंडन पुल के पहले से राजनगर एक्सटेंशन रोड से करहेड़ा पुल होते हुए भाया नागद्वार मोहननगर जाना था। वहीं मोहननगर से आने वाले लोगों को नागद्वार भाया करहेड़ा पुल से होते हुए राजनगर एक्सटेंशन जाना था। यह डायवर्जन शुरू होते ही मेरठ तिराहे, मोहननगर, करहेड़ा पुल और राजनगर एक्सटेंशन पर भयंकर जाम लग गया। इसके बाद जाम धीरे-धीरे बढ़ता गया और पूरे शहर में जाम लग गया। हालत इतनी भयावह हो गई कि इसका असर लिंक रोड, जीटी रोड, एनएच-24 से लेकर शहर के आंतरिक हिस्सों में हो गया। दोपहर बाद तक जाम लगने के कारण आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें यह डायवर्जन प्लान वापस लेने का फैसला लिया गया। शाम चार बजे से पहले की तरह ही यातायात का संचालन शुरू हुआ। नए डायवर्जन प्लान के बाद जाम लगने से यातायात अवरुद्ध हो गया। हमलोगों ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए नया डायवर्जन प्लान बनाया था लेकिन यह प्लान ठीक नहीं था। इसके बाद हमलोगों ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस डायवर्जन प्लान को वापस ले लिया। रमेश तिवारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर इन स्थानों पर सबसे अधिक असर मेरठ रोड, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, करहेड़ा रोड व पुल, मोहननगर, मेरठ तिराहा, नया बस अड्डा, जीटी रोड, लिंक रोड। ---- डायवर्जन में खामी से 40 हजार लोग घरों में कैद डायवर्जन की खामी के चलते मंगलवार को अर्थला और न्यू हिंडन विहार के करीब 40 हजार लोग घरों में कैद हो गए। दरअसल कैलाश मानसरोवर विश्राम स्थल के पास सरकारी शिविर की वजह से मंगलवार सुबह से मेरठ तिराहे से करहेड़ा कट तक जीटी रोड आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि जीटी रोड अर्थला और न्यू हिंडन विहार के निवासियों के लिए ही बाहर निकलने का एक मात्र रास्ता है। अर्थला में कैलाश मानसरोवर विश्राम स्थल के पास पुलिस और प्रशासन की ओर से कांवडियों के लिए सरकारी शिविर लगाया गया है। इसके चलते मंगलवार सुबह सात बजे मेरठ तिराहे से करहेड़ा कट तक जीटी रोड को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। ट्रांस हिंडन से गाजियाबाद आने-जाने वाले लोग करहेड़ा पुल से होकर निकलने लगे। करहेड़ा पुल पर वाहनों का दबाव बढ़ने से लंबा जाम लग गया। करहेड़ा पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। दफ्तर जाने वाले लोग करीब एक घंटे की देरी से दफ्तर पहुंचे। वहीं जीटी रोड आम लोगों के लिए बंद होने से न्यू हिंडन विहार और अर्थला के करीब 40 हजार लोग घिर गए। लोग सुबह दफ्तर जाने के लिए घर निकलकर जीटी रोड पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें जीटी रोड पर चढ़ने से मना कर दिया। ऐसे में लोगों और पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। लोग जीटी रोड से घर लौटे अर्थला निवासी माधव सक्सेना ने बताया कि वह दिल्ली स्थित अपने दफ्तर जाने के लिए घर से निकले। पुलिसकर्मियों ने उन्हें जीटी रोड पर चढ़ने रोक दिया। माधव का कहना है कि वह किसी तरह से हिंडन बैराज से निकलने का प्रयास किया, तो हिंडन बैराज को भी आम लोगों के लिए बंद कर दी गई है। जब उन्हें बाहर नहीं निकले दिया गया, तो वह वापस घर लौट गए। अर्थला जाने के लिए लोग लगाते रहे चक्कर दिल्ली के पांडव नगर निवासी विक्रम सिन्हा ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अर्थला में अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जब वह करहेड़ा कट पर पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें करहेड़ा पुल के रास्ते गाजियाबाद की ओर से आने को कहा। इसके बाद वह जाम में फंसते हुए मेरठ तिराहे पर पहुंचे। वहां से वह अर्थला जाने को कहा, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने अर्थला जाने का रास्ता पूछा, तो पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से पूछने की बात कर वापस भेज दिया। इसके बाद वह वापस करहेड़ा पुल के रास्ते दिल्ली चले गए। मोहन नगर तक तीन गुना किराया वसूला कांवड़ यात्रा में गाजियाबाद से मोहन नगर तक आने के लिए हिंडन मार्ग को बंद कर दिया है। ऐसे में पुराने बस अड्डे से मोहन नगर आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। ऑटो चालकों ने मंगलवार को यात्रियों से तीन गुना किराया वसूला। हालांकि पुराने बस अड्डे से मोहन नगर तक ऑटो चालक दस रुपये लेते हैं। वहीं डायर्वजन होने से जाम और करेहड़ा से होकर जाने की वजह से ऑटो चालकों ने 30 रुपये लिए। वहीं ऑटो नहीं मिलने पर यात्री बैंड रिक्शा से मोहन नगर तक आए, इसमें यात्रियों से 50 रुपये वसूले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें