ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद इसी साल दिसंबर से मेट्रो का ट्रायल हो जाएगा शुरू

इसी साल दिसंबर से मेट्रो का ट्रायल हो जाएगा शुरू

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक प्रस्तावित मेट्रो का ट्रायल दिसंबर से शुरू हो जाएगा। करीब दो महीने के ट्रायल के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले हजारों...

इसी साल दिसंबर से मेट्रो का ट्रायल हो जाएगा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 26 Jul 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक प्रस्तावित मेट्रो का ट्रायल दिसंबर से शुरू हो जाएगा। करीब दो महीने के ट्रायल के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी, उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के संशोधित डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को मंजूरी दे दी है। अगले 15-20 दिनों में केंद्र सरकार से उनके हिस्से का अंशदान मिलने की उम्मीद है। इससे मेट्रो के काम में तेजी आएगी। डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो का विस्तार कर रहा है। 9.41 किलोमीटर प्रस्तावित मेट्रो फेस-2 परियोजना का बजट पहले 1770 करोड़ रुपये था, लेकिन 2015 में संशोधित डीपीआर और अनुमानित बजट (एस्टीमेट) तैयार किया गया। इसके अनुसार परियोजना की लागत बढ़कर 2210 करोड़ रुपये हो गई। इस परियोजना में जीडीए, नगर निगम, आवास विकास परिषद, यूपीएसआईडीसी, केंद्र सरकार और डीएमआरसी को अंशदान देना है। जीडीए ने केंद्र सरकार को अंशदान देने का कई बार प्रस्ताव भेजा, लेकिन उत्तर प्रदेश कैबिनेट की स्वीकृति के बिना केंद्र सरकार ने निधि देने से साफ मना कर दिया था। जीडीए ने अक्तूबर 2016 में 2210 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमानित और डीपीआर प्रदेश कैबिनेट की स्वीकृति को भेजा, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी जीडीए अधिकारी इसे कैबिनेट से मंजूरी नहीं दिला सके। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद इस परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की आस जागी थी। प्रदेश सरकार ने भी मेट्रो की संशोधित डीपीआर को मंजूरी देने के लिए पिछले दिनों जीडीए को इसे शासन को भेजने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जीडीए उपाध्यक्ष ने पिछले महीने मेट्रो की संशोधित डीपीआर शासन को भेजी थी। प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने 25 जुलाई को इस परियोजना की संशोधित डीपीआर को मंजूरी दे दी। ऐसे में जल्द ही केंद्र सरकार से उनके अंशदान का 402.4 करोड़ रुपये का अनुदान जल्द मिलने की उम्मीद है। -- यह है मेट्रो फेज-2 परियोजना जीडीए और डीएमआरसी के बीच 2014 में मेट्रो फेज-2 परियोजना को लेकर करार हुआ था। इस परियोजना पर काम 17 जून 2014 से शुरू हो गया था। परियोजना को पूरा करने का निर्धारित लक्ष्य जून 2017 रखा था, लेकिन पिछले साल सितंबर में जीडीए की बोर्ड बैठक में यह लक्ष्य दिसंबर 2017 तय किया गया। 9.41 किलोमीटर लंबे इस रूट की परियोजना पर 2210 करोड़ रुपये का खर्च होना है। इस रूट पर आठ मेट्रो स्टेशन होंगे। -- यहां बन रहे हैं स्टेशन इस परियोजना में डीएमआरसी आठ मेट्रो स्टेशन बना रहा है। यह स्टेशन शहीदनगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, राजनगर एक्सटेंशन, श्यामपार्क, मोहननगर, अर्थला, नया बस अड्डा स्टेशन है। --- मेट्रो की संशोधित डीपीआर को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही केंद्र सरकार से निधि मिल जाएगी। मेट्रो विस्तार का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर से मेट्रो का ट्रायल शुरू करने की पूरी योजना है। -कंचन वर्मा, उपाध्यक्ष, जीडीए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें