ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद डासना देवी मंदिर तालाब में मिलेंगे कमल के फूल

डासना देवी मंदिर तालाब में मिलेंगे कमल के फूल

तालाबों को संवारने में जुटे जिला प्रशासन ने पहले तालाब को शुरू करा दिया। एक हेक्टेयर के इस तालाब में कमल के फूल से लेकर घूमने-फिरने की व्यवस्था है। बैठने के लिए बेंच है। साथ ही टहलने के लिए फुटपाथ...

डासना देवी मंदिर तालाब में मिलेंगे कमल के फूल
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 28 Jun 2017 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

तालाबों को संवारने में जुटे जिला प्रशासन ने पहले तालाब को शुरू करा दिया। एक हेक्टेयर के इस तालाब में कमल के फूल से लेकर घूमने-फिरने की व्यवस्था है। बैठने के लिए बेंच है। साथ ही टहलने के लिए फुटपाथ बनाए गए हैं। यहां पर पौधे भी लगाए गए हैं ताकि हरियाली बरकरार रहे। डासना में देवी मंदिर के पास यह तालाब एक हेक्टेयर का है। पहले यह बड़ा उपेक्षित था। इसकी जमीन पर कब्जा भी होता रहता था। अधिकारियों ने इस तालाब को संवारने की योजना पर काम किया। इस तालाब पर 12 लाख रुपये खर्च किए गए। तालाब की खुदाई के साथ यहां पर कमल के पौधे लगाए गए। साथ ही तालाब के चारों ओर फुटपाथ बनाए गए, ताकि यहां आने वाले इसमें टहल सकें। तालाब में बैठने के लिए बेंच लगवाई गई है। यहां आने वाले लोग इस पर आराम भी कर सकते हैं। बुधवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने इस तालाब को उद्घाटन किया। आज यह तालाब अपने पुराने स्वरूप में लौट आया है। एसडीएम ने बताया कि इस तालाब की तर्ज पर जनपद के अन्य तालाब भी विकसित किए जाएंगे। जनपद में 140 तालाबों की खुदाई का काम चल रहा है। तालाबों का निरीक्षण किया डीएम मिनिस्ती एस ने बुधवार को इस कार्यक्रम के बाद जनपद के तालाबों को निरीक्षण किया। जिन तालाबों की खुदाई चल रही है उनका निरीक्षण किया। साथ ही जो कमियां मिलीं, उनको दूर करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें