ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद घटनाओं पर अंकुश लगाने की आईजी मेरठ से मांग की

घटनाओं पर अंकुश लगाने की आईजी मेरठ से मांग की

ट्रांस हिंडन। संवाददाताफेडरेशन ऑफ एओए ने आईजी मेरठ राम कुमार से क्षेत्र में बढ़ रही लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। फेडरेशन के संरक्षक ने इस संबंध में शनिवार को आईजी से मुलाकात की...

घटनाओं पर अंकुश लगाने की आईजी मेरठ से मांग की
Center,DelhiSat, 27 May 2017 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। संवाददाताफेडरेशन ऑफ एओए ने आईजी मेरठ राम कुमार से क्षेत्र में बढ़ रही लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। फेडरेशन के संरक्षक ने इस संबंध में शनिवार को आईजी से मुलाकात की है। उन्होंने अपराध से अवगत कराते हुए सुरक्षा को बढ़ाने की अपील है। फेडरेशन ऑफ एओए के संरक्षक आलोक कुमार ने बताया कि योगी सरकार के आने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि इलाके में लागतार गिर रहे सुरक्षा के ग्राफ में कमी आएगी। लेकिन वर्तमान में लोग कानूनी कार्रवाई करने के लिए एफआईआर दर्ज आसानी से नहीं करा पाते हैं। वहीं दूसरी ओर सोसायटी के बाहर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उनके साथ कभी छेड़छाड़ तो कभी चेन लूट की घटनाएं होती रहती हैं। जिन पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को और भी सतर्क रहना होगा, प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान चलाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने समस्याओं को समझते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। साथ ही किराएदारों और काम वालों का सत्यापन कराने के लिए कैंप लगाने की मांग बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें