ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद चार महिलाओं की चोटी कटी, महिलाओं में दहशत

चार महिलाओं की चोटी कटी, महिलाओं में दहशत

तहसील क्षेत्र में महिलाओें की चोटी काटे जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दो दिनों में तहसील क्षेत्र की चार महिलाओं की चोटी कट गई। लगातार कट रही चोटियों से महिलाओं में दहशत है।...

चार महिलाओं की चोटी कटी, महिलाओं में दहशत
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादWed, 16 Aug 2017 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील क्षेत्र में महिलाओें की चोटी काटे जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दो दिनों में तहसील क्षेत्र की चार महिलाओं की चोटी कट गई। लगातार कट रही चोटियों से महिलाओं में दहशत है। विश्वकर्मा बस्ती निवासी महिला बाला देवी के अनुसार रात करीब नो बजे वह शौचालय में गई थी। शौचालय के बाहर आते समय उसे सामने एक बिल्ली दिखाई दी जो देखते ही देखते औरत में के रूप में बदल गई यह देखते ही वह दहशत के मारे बेहोश हो गई। होश आने पर उसकी चोटी कटी मिली। इसके अलावा मानकी निवासी हसन की पुत्री रेशमा, कलछीना निवासी तसलीम की पुत्री आयशा और हरिकिशन की पत्नी जग्गो की भी अलग अलग घटनाओं के दौरान रहस्मय तरीके से चोटी कट गई। चोटी की दहशत के बाद अधिकांश महिलाओं ने इससे बचने के लिये टोने-टोटके का सहारा लेना शुरू कर दिया है। कुछ महिलाएं अपने घरों व मोहल्लों की बूढ़ी महिलाओं व सास आदि को मिठाई खिलाकर उन्हें उपहार में कपडे आदि दे रही हैं तो कुछ ने घरों के बाहर नीम की टहनियां लगा दी है। ---------- मदरसे के बच्चों के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमें में मचा हड़कम्प भोजपुर थाने के गांव त्यौड़ी में बुधवार सुबह मदरसे के पांच बच्चों के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस क्षेत्राधिकारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। सीओ राजकुमार सिंह के अनुसार पुलिस को गांववासी एक युवक ने अपना नाम इसरार बताते हुए गांव के बाहर स्थित मदरसे से पांच बच्चों को कार सवार युवकों द्वारा अगवा किए जाने की सूचना दी। सूचना पाकर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में वे स्वंय भी त्यौड़ी पहुंच गए। पुलिस जांच पड़ताल कि दौरान मदरसा संचालक ने बताया कि उनके मदरसे में पढ़ने वाले सभी बच्चे वहां मौजूद हैं। और जो मदरसे में नहीं आए हैं वे सभी अपने घरों पर मौजूद हैं। बच्चों के अपहरण की सूचना गलत पाए जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। सीओ का कहना है पुलिस अब झूठी सूचना देने वाले शख्स की तलाश कर रही है। बॉक्स-- गांव त्यौड़ी में भारी पुलिस बल देख गांव में भी हड़कम्प मच गया। जब ग्रामीणों को पता चला कि मदरसे से बच्चों के अपहरण की सूचना पर पुलिस आई हुई है तो हर कोई अपने बच्चों के अपहरण होने की आशंका से भयभीत हो गया। गांव में चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। लोग मदरसे की ओर दौड़ पड़े। उधर पुलिस ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया किंतु बच्चों अगवा होने की सोचकर भी लोगों की पीड़ा उनके चेहरों पर छलक रही थी। करीब दो घंटे की छानबीन के बाद जब मदरसा संचालकों ने दावा किया कि उनके मदरसे सभी बच्चे सही सलामत हैं तभी जाकर पुलिस व ग्रामीणों की सांस में सांस आई। -------- प्रतिभा सम्मान समारोह में 55 छात्रों को किया सम्मानित मोदीनगर। संवाददाता कस्बा निवाड़ी स्थित चन्द्रशेखर आजाद पब्लिक स्कूल में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सैनिकों ने 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कक्षा दस व बारह के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद पब्लिक स्कूल परिसर में एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों द्वारा कक्षा दस, इंटरमीडिएट व व्यावसायिक कोर्स में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र काजल शर्मा, खुशी त्यागी, आयुष त्यागी, मुनित कुमार, हिना, अनु सहित करीब 55 से अधिक छात्र-छात्राओं को पूर्व सैनिकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजक नितिन त्यागी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गांवों में छिपी प्रतिभा सामने आती है। नितिन ने बताया कि अब प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर नितिन त्यागी, पंकज त्यागी, राकेश, रामकिशन, जयभगवान, मदन, सुरेशपाल, अम्बरीश त्यागी, अरुण कुमार, नरेश कुमार व रोहताश त्यागी सहित अनेक लोग मौजूद थे। ----------- समाधान दिवस में आई 37 शिकायतें मोदीनगर। बुधवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अतुल कुमार व सीओ राजकुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर गन्ना बकाया भुगतान, राशन कार्ड निरस्त होने, रजवाहों में पानी न आने के साथ उनकी सफाई न होने, रास्तों पर अवैध कब्जों आदि की कुल 37 शिकायतें आयी जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें