ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, सामान खाक

टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, सामान खाक

टेंट हाउस के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। यह हादसा मंगलवार सुबह के वक्त कविनगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर में हुआ। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने...

टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, सामान खाक
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 27 Jun 2017 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

टेंट हाउस के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। यह हादसा मंगलवार सुबह के वक्त कविनगर थाना क्षेत्र के पांडव नगर में हुआ। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के दौरान गोदाम कोई मौजूद नहीं था। अग्निशमन विभाग का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। कविनगर निवासी अशोक बाटला का बाटला टेंट एंड डेकोरेटर्स नाम से कारोबार है। उनका पांडव नगर इलाके में गोदाम है। मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब गोदाम आग लग गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस गोदाम में आग लगी, उससे कुछ दूरी पर ही पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी है। अगर समय से आग नहीं बुझती तो बड़ी घटना हो सकती थी। एफएसओ ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर उसके बढ़ने से पहले ही काबू पा लिया था। दीवार तोड़कर बुझाई आग मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए पहले गोदाम की दीवार को तोड़ना पड़ा, इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि आग बुझाने के काम में 6 गाड़ियों को लगाया गया था। इसमें हर गाड़ी ने तीन चक्कर भी लगाए। उन्होंने बताया कि आग में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग हादसे के वक्त गोदाम में कोई नहीं था। बताया जाता है कि गोदाम में इनवर्टर चल रहा था। वहीं पर शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी कपड़ों पर जा गिरा। इसके बाद आग तुरंत फैल गई और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। गोदाम में टेंट हाउस का सामान रखा था। इसमें कपड़े व बर्तन थे। सभी सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम के अंदर फायर फाइटिंग की व्यवस्था नहीं थी। एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि गोदाम मालिक की तरफ से अग्निशमन विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई है। इस संबंध में गोदाम के मालिक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें