ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद हत्या की डर से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया

हत्या की डर से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया

बम्हेटा में आठ जून को हुए दोहरे हत्याकांड में कविनगर पुलिस ने मुख्य आरोपी गिरीश और कपिल को गिरफ्तार कर लिया। अपनी हत्या की डर से आरोपियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने बुधवार रात...

हत्या की डर से दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 22 Jun 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बम्हेटा में आठ जून को हुए दोहरे हत्याकांड में कविनगर पुलिस ने मुख्य आरोपी गिरीश और कपिल को गिरफ्तार कर लिया। अपनी हत्या की डर से आरोपियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने बुधवार रात गोविंदपुरम तिराहे के पास दोनों को दबोच लिया। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद की गई है। इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं। कविनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि गिरीश और कपिल वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब भाग गए थे। वह बुधवार को परिवार से मिलने गाजियाबाद आए थे। इसी दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस पहले ही बीएसपी नेता फूल कुंवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वेदू पहलवान और उनके परिवार के बीच रंजिश थी। फूल कुंवर और मृतक जोगिंदर व जुगनी ने अप्रैल 2012 में उसके ऊपर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में कविनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। गिरीश ने बताया कि उसे डर था कि जोगिंदर व जुगनी उसकी कभी भी हत्या कर सकते हैं। इसलिए उसने साथियों के साथ मिलकर दोनों की जागरण से लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी। गिरीश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे हत्या से पहले रेकी कर दोनों के आने जाने के बारे में पूरी जानकारी निकाली थी। योजना बनाकर दोनों पर हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि पिछली बार पार्षद चुनाव में फूल कुंवर हार गया था। इसके बाद वह जोगिंदर व जुगनी से अलग हो गया था और गिरीश से नजदीकियां बढ़ा ली थी। इसके बाद फूल कुंवर ने गिरीश को बताया कि वेदू पहलवान का परिवार उसकी हत्या कर सकता है। गिरीश ने बताया कि फुलकुंवर इस बार फिर पार्षद का चुनाव लड़ना चहता था। उधर वेदू पहलवान भी चुनाव में कूदने की तैयारी कर रहे थे। इस कारण चुनाव में कमजोर करने के लिए हत्या की योजना बनाई गई और वारदात को अंजाम दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें