ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सहारनपुर जा रहे वकीलों-पुलिसकर्मियों में नोकझोंक

सहारनपुर जा रहे वकीलों-पुलिसकर्मियों में नोकझोंक

सहारनपुर के शब्बीरपुर जाने के क्रम में वकीलों और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। एससी-एसटी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शब्बीरपुर जाने की जिद पर अड़ा था और पुलिसकर्मी उन्हें रोक रहे थे।...

सहारनपुर जा रहे वकीलों-पुलिसकर्मियों में नोकझोंक
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादSat, 24 Jun 2017 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर के शब्बीरपुर जाने के क्रम में वकीलों और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। एससी-एसटी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शब्बीरपुर जाने की जिद पर अड़ा था और पुलिसकर्मी उन्हें रोक रहे थे। इस दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ। काफी मशक्कत के बाद 18 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल को जाने दिया गया। एससी-एसटी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वकील रविकरण गौतम ने बताया कि शब्बीरपुर कांड में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के खिलाफ सहारनपुर के थाना बड़गांव में निर्दोष लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मुकदमे में निर्दोष लोगों को फंसाकर जेल भेज रही है। मामले की निष्पक्षता से जांच नहीं हो रही है। इससे एससी-एसटी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन में रोष है। गौतम ने बताया कि इसी के विरोध में अधिवक्ता शनिवार को ज्ञापन देने सहारनपुर जा रहे थे। सुबह जिला मुख्यालय के सामने हापुड़ रोड पर करीब साढ़े सात बजे वकील एकजुट हुए, तभी कविनगर पुलिस वहां पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी द्वितीय और कविनगर पुलिस ने वकीलों को जाने से रोक दिया। सिर्फ 18 लोगों को जाने दिया अधिवक्ता रुकने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने 18 लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल को शांतिपूर्ण तरीके से जाने दिया। अध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन में मुकदमे की सीबीआई या सीबीसीआईडी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है, साथ ही निर्दोष लोगों को जेल से रिहाई की भी मांग शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में मुकेश कुमार, सुभाष चंद, मोहन सिंह, मनोज नागवंशी समेत काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे। मुरादनगर में भी वकीलों को रोका वकील जब हापुड़ रोड से निकले तो मुरादनगर में अबूपुर गांव के सामने भी पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस और वकीलों के बीच नोकझोंक भी हुई। मान-मनौव्वल के बाद वकील आईजी मेरठ को ज्ञापन देने के लिए रवाना हो गए। वकीलों के सहारनपुर जाने की सूचना मुरादनगर पुलिस प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया। इसके बाद गंगनहर पुल पर एसपी देहात भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और गंगनहर पुलिस चौकी पर बेरिकेडिंग लगा दी। नेशनल हाईवे पर गांव अबूपुर गेट के पास जब वे पहुंचे तो उपजिलाधिकारी सदर प्रेमरंजन और सीओ सदर पवन कुमार ने बस को रोक दिया। इसके बाद वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। वकीलों का आरोप था कि पुलिस हमसे अपराधियों जैसा बर्ताव कर रही है। दो घंटे बाद जाने दिया करीब दो घंटे तक चले मान-मनौव्वल के बाद वकील मेरठ आईजी के पास ज्ञापन देने के लिए राजी हुई। इसके बाद सीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ वकीलों को लेकर मेरठ रवाना हुए। इस मौके पर एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य, सीओ सिटी राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी मोदीनगर अतुल कुमार, थानाप्रभारी मुरादनगर, मोदीनगर, निवाड़ी, भोजपुर सहित कई थानों के बल और दो प्लाटून पीएसी भी मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें