ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद सरकारी स्कूल के बच्चे नई ड्रेस में आएंगे नजर

सरकारी स्कूल के बच्चे नई ड्रेस में आएंगे नजर

सरकरी स्कूल के करीब एक लाख बच्चे जुलाई से नई ड्रेस में नजर आएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से इन बच्चों को एक से 15 जुलाई तक नई ड्रेस का वितरण करना है। इसकी तैयारी में बेसिक शिभा विभाग जुट गया...

सरकारी स्कूल के बच्चे नई ड्रेस में आएंगे नजर
Center,DelhiTue, 23 May 2017 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकरी स्कूल के करीब एक लाख बच्चे जुलाई से नई ड्रेस में नजर आएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से इन बच्चों को एक से 15 जुलाई तक नई ड्रेस का वितरण करना है। इसकी तैयारी में बेसिक शिभा विभाग जुट गया है। जनपद में 591 सरकारी जूनियर व प्राथमिक विद्यालय हैं। साथ ही तीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय भी संचालित हैं। इस सत्र में इन सभी स्कूलों में एक अप्रैल से सत्र लग चुका है। हालांकि अब छुट्टियों के बाद एक जुलाई को सभी स्कूल खुलेंगे। इनमें पढ़ने वाले सभी बच्चों को सरकार की तरफ से नई ड्रेस वितरित की जा रही है। यह ड्रेस एक जुलाई से वितरित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जो 15 जुलाई तक चलेगा। सामुदायिक सहभागिता के समन्वयक पवन भाटी ने बताया कि यह ड्रेस सर्व शिक्षा अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों को वितरित की जाएगी। शासन ने ड्रेस को वितरित करने का समय निर्धारित कर दिया है। इस तरह वितरण कार्य होगा समन्वयक पवन भाटी ने बताया कि ड्रेस का वितरण दो तरह से किया जाएगा। एक सर्व शिक्षा अभियान के तहत और दूसरा बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से। उन्होंने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत 1 से 8 कक्षा की बालिकाओं, एससी बालक और बीपीएल के अंतर्गत आने वाले बच्चों को ड्रेस वितरित की जाएगी। इसमें करीब 70 हजार बच्चों को ड्रेस दी जाएगी। वहीं, अन्य सामान्य जाति के करीब 30 हजार बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग ड्रेस वितरित करेगा। हर छात्र पर 400 रुपये खर्च होंगे समन्वयक ने बताया कि प्रत्येक छात्र पर 400 रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सभी छात्रों को दो-दो नई ड्रेस मिलेगी। प्रति ड्रेस की कीमत 200 रुपये हैं। ऐसे में प्रत्येक बच्चे को 400 रुपये की ड्रेस दी जाएंगी। वर्जन शासन के आदेश अनुसार एक से 15 जुलाई तक सभी सराकरी जूनियर व प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को नई ड्रेस वितरित की जाएगी। - पवन भाटी, समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता), बीएसए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें