ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद स्कूल के खिलाफ परिजनों का आज से धरना प्रदर्शन

स्कूल के खिलाफ परिजनों का आज से धरना प्रदर्शन

अरमान की मौत मामले में मंगलवार सुबह नौ बजे से परिजन स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस दौरान परिजनों के समर्थन में लोग भी मौजूद रहेंगे। परिजनों ने एसएसपी से सोमवार तक स्कूल प्रबंधन और...

स्कूल के खिलाफ परिजनों का आज से धरना प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादMon, 07 Aug 2017 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

अरमान की मौत मामले में मंगलवार सुबह नौ बजे से परिजन स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस दौरान परिजनों के समर्थन में लोग भी मौजूद रहेंगे। परिजनों ने एसएसपी से सोमवार तक स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्या को गिरफ्तार करने की मांग की थी, मगर पुलिस सोमवार शाम तक गिरफ्तार नहीं कर सकी। वैशाली सेक्टर-पांच में अरमान के घर पर सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मृतक की मां स्वाती और पिता गुलशन ने कहा कि पुलिस ने सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए समय मांगा था, मगर पुलिस शाम तक स्कूल के चेयरमैन अंकुर मल्होत्रा, प्रधानाचार्या कविता शर्मा, स्मिता मल्होत्रा और मीनाक्षी ढींगरा को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वह मंगलवार सुबह नौ बजे से स्कूल पर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस दौरान उनके समर्थन में अभिभावक और सोसाइटी के लोग मौजूद रहेंगे। आगे दूसरे मां की 'अरमान' की हत्या न हो स्वाति सहगल ने कहा कि आगे दूसरे मां की 'अरमान' की हत्या न हो, इसलिए वह दोषियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है उन्होंने लोगों से इस मामले में सामने आकर समर्थन करने की अपील की। स्कूल सील कराने की मांग परिजनों का कहना है कि मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। तभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने स्कूल सील करने की मांग की है। आरोप है कि शनिवार रात पुलिस दबिश के दौरान स्कूल के चेयरमैन के घर का दरवाजा नहीं खुलवा सकी। ऐसे में पुलिस उन्हें कैसे गिरफ्तार करेगी। परिजनों का कहना है कि यूपी पुलिस आजम खां की भैंस तलाश सकती है तो स्कूल के अधिकारियों को क्यों नहीं तलाश पा रही है। भरोसा दिलाने के बाद नहीं हुई कार्रवाई परिजनों ने कहा कि घटना के बाद से खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह उनसे मिली थीं। आईजी अमिताभ ठाकुर ने फोन किया था। एसएसपी हरि नारायण सिंह व अन्य अधिकारियों ने सोमवार तक कार्रवाई का आश्वासन दिया था, मगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी का बयान मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मंगलवार को परिजन स्कूल पर धरना देंगे, तो स्कूल को बंद रखा जाएगा। - डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, सीओ इंदिरापुरम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें