ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद कॉल सेंटर कर्मी महिला की गोली मारकर हत्या

कॉल सेंटर कर्मी महिला की गोली मारकर हत्या

ट्रांस हिंडन। कार्यालय संवाददाताबाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कॉल सेंटर कर्मी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुवार दोपहर को सरेआम साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर सेक्टर-2 में...

कॉल सेंटर कर्मी महिला की गोली मारकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 17 Aug 2017 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। कार्यालय संवाददाताबाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कॉल सेंटर कर्मी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुवार दोपहर को सरेआम साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर सेक्टर-2 में हुई। वारदात को दौरान मृतका एक युवती के साथ पैदल ही एटीएम से रुपये निकालने जा रही थी। गोली लगने के बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। वहीं मृतका के ससुर ने इस मामले में साहिबाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके लिए एसपी सिटी ने दो टीमें बनाई हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतका के पति की 2015 में मौत हो गई थी, तब से वह ससुराल वालों से अलग राजेंद्रनगर में किराये के फ्लैट में अकेली रहती थी। राजेंद्रनगर स्थित कान्हां कॉंप्लेक्स में रहने वाली रमा (30) नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक कॉल सेंटर में जॉब करती थी। वह मूल रूप से रूद्रपुर की रहने वाली थी। वर्ष 2011 में शाहदरा निवासी जग प्रवेश पवार नाम के युवक से उसकी शादी हुई थी। 2015 में पति की मौत हो गई थी। दोनों की एक पांच साल की बेटी है जो पति की मौत के बाद दादा-दादी के साथ ही रहती है। 2015 से रिया राजेंद्रनगर सेक्टर-5 में किराये के फ्लैट में रह रही थी। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे वह कॉम्प्लेक्स से अपनी महिला मित्र के साथ बाहर निकली। वह कैश ट्रांसफर करने एटीएम जा रही थी। इसी दौरान राजेंद्रनगर की ओर से काली बाइक सवार दो हमलावर आए। एक बदमाश बाइक से उतरकर रमा पर फायरिंग कर दी। रमा को गर्दन के नीचे दो गोली गली, जबकि एक गोली पास के पेड़ में लगी। स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी हवा में पिस्टल लहराता हुआ फरार हो गया।--- सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ सीसीटीवी में बदमाश कैद हुए हैं। आरोपी सफेद सर्ट पहने था। वह पैदल ही भागते हुए बाइक सवार साथी के पास जा रहा है। हमलावर जिस रास्ते से फरार हुए है, पुलिस उस रास्ते पर लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। ---डायरी व सिगरेट के पैकेट कमरे से मिले घटना के बाद पुलिस ने रमा के कमरे की तलाशी ली। इसके कमरे से सिगरेट के पैकेट और कई डायरी मिली हैं। डायरी में कई मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस को एक युवक के साथ मृतका की फोटो भी मिली है। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग हो सकता है। हालांकि पुलिस अभी तक इसे स्पष्ट नहीं बता रही है।--कौन थी रमा के साथ युवती घटना के वक्त रमा के साथ जो युवती थी। वह फायरिंग के बाद मौके से भाग गई। पुलिस उस युवती की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि हमलावरों ने उस युवती का सहारा लिया और बदमाशों के कहने पर ही वह युवती रमा के पास गई और उसे नीचे तक लाई। हालांकि उस युवती के पकड़े जाने पर ही इस बात की तस्दीक हो सकेगी। वहीं युवती कौन थी, क्या उसका मकसद था। यह सवालों के घेरे में है। पुलिस का कहना है कि अगर युवती का इस घटना में कोई रोल नहीं होता तो वह मौके से भागने के बजाय रमा को अस्पताल ले जाती। ---रमा के दोस्त की पुलिस कर रही तलाश पुलिस जांच में यह पता चला है कि रमा की शालीमार गार्डेन में रहने वाले एक युवक से दोस्ती थी। उसे रमा के साथ अक्सर देखा जाता था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक से पूछताछ के बाद कई चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। कॉल डिटेल से खुलेगा राज पुलिस रमा के मोबाइल के कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। उससे स्पष्ट है कि कोई जानकार ही इसमें शामिल है। अगर कोई जानकारी इसमें शामिल है तो मोबाइल डिटेल्स से कुछ चीजें सामने आ जाएंगी। ---इस मामले की जांच विभिन्न पहलुओं पर की जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। इस मामले में जल्द ही पुलिस को सफलता मिलेगी। एचएन सिंह, एसएसपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें