ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद जाम पर लापरवाही बरतने वाले थाने तलब

जाम पर लापरवाही बरतने वाले थाने तलब

हिंडन एयरबेस से वजीराबाद रोड तक लगे लंबे जाम की सूचना पर पुलिस की लापरवाही सामने आई है। 100 नंबर पर कई कॉल करने के बाद भी पुलिस मौके पर देर से पहुंची। इस कारण इस सड़क पर जबरदस्त जाम लग गया था। पुलिस...

जाम पर लापरवाही बरतने वाले थाने तलब
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादThu, 22 Jun 2017 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंडन एयरबेस से वजीराबाद रोड तक लगे लंबे जाम की सूचना पर पुलिस की लापरवाही सामने आई है। 100 नंबर पर कई कॉल करने के बाद भी पुलिस मौके पर देर से पहुंची। इस कारण इस सड़क पर जबरदस्त जाम लग गया था। पुलिस की लापरवाही को सख्ती से लेते हुए एसएसपी ने संबंधित थानों से जबाब तलब किया है। बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद से हिंडन एयरबेस से लेकर वजीराबाद रोड तक जाम लग गया था। पलिस देर से पहुंची तो जाम बढ़ता चला गया। इसके चलते देर रात तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर जाम लगने के बाद उसे खुलवाने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की भी हेाती है। जाम लगने के बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को 20 बार कॉल किए, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची, इससे हालात और खराब हो गए। इससे वजीराबाद रोड पर रात 11 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। इस बाबत कई लोगों ने स्थानीय पुलिस की शिकायत एसएसपी से की थी। एसएसपी एचएन सिंह का कहना है कि जाम खुलवाने में पुलिस को समय से मौके पर पहुंचना चाहिए था। अगर इसमें किसी स्तर पर लापरवाही हुई है तो जांच के बाद जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें