ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गाज़ियाबाद जिले में स्वाइन फ्लू के 27 नए संदिग्ध मिले

जिले में स्वाइन फ्लू के 27 नए संदिग्ध मिले

गाजियाबाद। जिले में लगातार स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू एच1एन1 वायरस के 27 संदिग्ध मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन...

जिले में स्वाइन फ्लू के 27 नए संदिग्ध मिले
हिन्दुस्तान टीम,गाज़ियाबादTue, 08 Aug 2017 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। जिले में लगातार स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू एच1एन1 वायरस के 27 संदिग्ध मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों का सैंपल एनसीडीसी को जांच के लिए भेज दिया है। जिले में अब तक करीब 59 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं। जिसमें एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। वहीं मंगलवार को 27 संदिग्ध मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 27 स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मिले हैं। सभी मरीजों का सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी भेज दिया गया है। सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट बुधवार को आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है। इसकी रोकथाम के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें