ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबिजली के अघोषित कटों से लोग हलकान

बिजली के अघोषित कटों से लोग हलकान

स्मार्ट सिटी में इन दिनों बिजली के अघोषित कटों और स्थानीय फॉल्ट के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। कई इलाकों में बिजली के अघोषित कटों से पेयजल आपूर्ति भी बाधित है। घरों में पानी नहीं होने...

बिजली के अघोषित कटों से लोग हलकान
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 17 Aug 2017 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्ट सिटी में इन दिनों बिजली के अघोषित कटों और स्थानीय फॉल्ट के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। कई इलाकों में बिजली के अघोषित कटों से पेयजल आपूर्ति भी बाधित है। घरों में पानी नहीं होने से लोग सुबह समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे हैं। लोग अपने बच्चों को बामुश्किल तैयार करके स्कूल भेज पाते हैं। बिजली विभाग के मुताबिक जिले के करीब चार दर्जन फीडरों से कट लगाए जा रहे हैं। बताया गया है कि शहर के 47 फीडरों पर बिजली कटौती जारी है। कारण है इन फीडरों से लाइनलॉस अधिक है। मतलब इन फीडरों से बिजली चोरी अधिक होने की आशंका है। इसके अलावा स्थानीय लाइन में आई खराबी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित होती है। लोगों के मुताबिक नहरपार, दिल्ली सीमा से सटे पल्ला इलाके, अनंगपुर, अनखीर के इलाके, बल्लभगढ़ और जवाहर कॉलोनी के इलाके में इन दिनों अधिक समस्या है। डबुआ कॉलोनी सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि बीते एक सप्ताह से इलाके में बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं, जिससे इलाके में पेयजल आपूर्ति भी बाधित है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। कपड़ा कॉलोनी कल्याणी गुप्ता का कहना है कि बिजली नहीं होने से पानी भी नहीं आता है, इसलिए अधिक समस्या है। बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल होता है। पल्ला निवासी दिनेश गोस्वामी का कहना है कि उनके इलाकों को तो विभाग ने चोर घोषित कर दिया है। ऐसे में जो ईमानदार उपभोक्ता हैं उन्हें खासी परेशानी है। बिजली चोरी रोकने के लिए अन्य लोगों को परेशान करना उचित नहीं है। बिजली कब आएगी और कब जाएगी? कोई निश्चित समय नहीं है। फ्यूज तक भी दो दिन में होते हैं ठीक : जवाहर कॉलोनी उपमंडल में शिकायतों का निपटारा समय पर नहीं किया जाता है। संजय भारद्वार व राजकुमार गुप्ता आदि ने बताया कि 1000 केवी ट्रांसफार्मर से 14 अगस्त को फ्यूज उठ गए, जिन्हें करीब बीस घंटे में ठीक किया गया। शिकायतों का निपटारा यहां समय पर नहीं होता है। पर्वतीय कॉलोनी में रविवार को तार टूट गया था, जिसे दो दिन में ठीक किया गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने से इलाके में पेयजल संकट भी गहरा जाता है। बिजली आपूर्ति (खपत) पर एक नजर (लाख यूनिट में) -16 अगस्त: 140.88 -15 अगस्त: 127.32 -14 अगस्त: 150.25 -13 अगस्त: 149.44 -12 अगस्त: 164.35 -11 अगस्त: 166.86 मुकेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता: लाइन लॉस के कारण से बिजली कटौती की जा रही है। स्थानीय फॉल्ट के कारण से बिजली आपूर्ति बाधित होना संभव है। शिकायतों के निपटान पर सभी कार्यकारी अभियंताओं की नजर है। अगर इसमें कोताही पाई गई तो कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें