ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादगांवों के विकास में कसर नहीं छोड़ी जाएगी : गुर्जर

गांवों के विकास में कसर नहीं छोड़ी जाएगी : गुर्जर

पलवल। विकास कार्यों में किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। हर क्षेत्र में विकास कार्यों को तीव्र गति से करवाया जा रहा है। यह उद्गार गत सांय गांव सिहोल में केंद्रीय...

गांवों के विकास में कसर नहीं छोड़ी जाएगी : गुर्जर
Center,FaridabadThu, 25 May 2017 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। विकास कार्यों में किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। हर क्षेत्र में विकास कार्यों को तीव्र गति से करवाया जा रहा है। यह उद्गार गत सांय गांव सिहोल में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते समय व्यक्त किए। गुर्जर ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में विकास कार्य तीव्र गति से कराए जा रहे हैं। जब से देश में प्रधानमंत्री मोदी ने बागडोर संभाली है, तब से विश्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सिहोल में आयोजित अभिनंदन समारोह में ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से देश व प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को गांव के विकास के लिए एक मांगपत्र सौंपा। उन्होंने गांव की मांगों को पूरा करने का आश्वान दिया। उन्होंने कहा कि पेलक से सिहोल तथा सिहोल से चांदहट तक की 12 फुट की सड़क को 18 फुट चौड़ा बनाया जाएगा तथा दिसंबर-2017 तक पलवल में लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों को बना दिया जाएगा। उन्होंने गांव सिहोल में तालाब की रिटेरिंग वॉल, स्कूल की चारदीवारी, बरात घर बनवाने तथा गांव में एक बैंक शाखा खुलवाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त गांव में अन्य विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये सांसद निधि कोष से देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका-साथ, सबका विकास के साथ चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने बताया कि गांव सिहोल के लिए एक व्यामशाला के लिए 40 लाख रुपये व रविदास पार्क के लिए 15 लाख रुपये के साथ-साथ गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया जाएगा। अभिनंदन समारोह में गिरधारी लाल, प्रह्लाद डबास, पंडित रामचंद्र, राजेश तेवतिया, ओमदत्त शर्मा, मास्टर अजीत सिंह सहित गांव के पंच-सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें