ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसुरक्षा गार्द से आठ पुलिसकर्मी गैर हाजिर मिले

सुरक्षा गार्द से आठ पुलिसकर्मी गैर हाजिर मिले

-एसीपी को निरीक्षण में 15 में से आठ पुलिस वाले नदारद मिले -गार्द को बिना इजाजत गांव से बाहर नहीं जाने के आदेश दिए बल्लभगढ़। हमारे संवाददाता सुनपेड़ अग्निकांड के मामले में पीड़ित जितेंद्र और उसके...

सुरक्षा गार्द से आठ पुलिसकर्मी गैर हाजिर मिले
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 21 Jul 2017 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

-एसीपी को निरीक्षण में 15 में से आठ पुलिस वाले नदारद मिले -गार्द को बिना इजाजत गांव से बाहर नहीं जाने के आदेश दिए बल्लभगढ़। हमारे संवाददाता सुनपेड़ अग्निकांड के मामले में पीड़ित जितेंद्र और उसके परिवार में लगी हरियाणा पुलिस की सुरक्षा गार्द का गुरुवार को एसीपी बलवीर सिंह ने गांव पहुंचकर औचक निरीक्षण किया, जहां 15 में से आठ पुलिस के जवान गैरहाजिर मिले। इस दौरान एसीपी ने गार्द को आदेश दिए कि बिना आला अधिकारियों के आदेश के कोई भी मुलाजिम कहीं नहीं जाएगा। सनद रहे कि पिछले कई दिनों से जितेंद्र व उसके परिवार के सदस्यों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। एसीपी बलवीर सिंह गुरुवार रात अचानक गांव सुनपेड़ पहुंच गए, जहां उन्होंने पीड़ित जितेंद्र के परिवार में लगे सुरक्षा कर्मियों के बारे में रिपोर्ट ली, जिसमें वहां तैनात कर्मियों की संख्या में आठ कर्मी कम पाए। एसीपी बलवीर सिंह ने स्वयं इसकी पुष्टि की है। बहरहाल, एसीपी ने गार्द इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए कि बिना अधिकारियों से पूछे कोई भी कर्मचारी गांव से बाहर नहीं जाएगा। उधर, शुक्रवार को पीड़ित जितेंद्र को दिल्ली एससी/एसटी आयोग जाना था। इस कारण सुरक्षा कर्मियों ने उसके साथ दिल्ली जाने से मना कर दिया। इसके बाद जितेंद्र ने डीसीपी विष्णु दयाल से संपर्क किया। जिन्होंने एक गनमैन को उसके साथ गांव से बाहर जाने की अनुमति दे दी। कर्मियों की गैरहाजिरी के मामले में उन्होंने बताया कि जो विभागीय कार्रवाई बनेगी, वह अवश्य की जाएगी। --------------------- सीबीआई की कार्रवाई : सुनपेड़ अग्निकांड में 6 जुलाई गुरुवार को अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने अदालत से रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय की मांग की। उन्होंने बताया कि पीडि़त जितेंद्र का नारको टेस्ट कराया गया, जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। इस कारण इस मामले में रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय दिया जाए। जिस पर सीबीआई अदालत ने मामले की अगली तारीख 25 जुलाई तय करते हुए जांच अधिकारी को रिपोर्ट के साथ पेश होने का आदेश दिया, इसलिए अब 25 जुलाई को सीबीआई को अदालत में चालान पेश करना होगा। बहरहाल, अदालत में रिपोर्ट पेश करने की तारीख के नजदीक आते ही सीबीआई टीम हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी तरह से यह मामला खुल जाए, इसलिए टीम ने पिछले दो दिनों में जितेंद्र, उसके भाई जयचंद व उसके बेटे विजय से पूछताछ की है, जिसकी पुष्टि स्वयं जयचंद ने की है। जयचंद ने खुलासा किया कि पिछले दो दिनों में सीबीआई ने दिल्ली बुलाकर पूछताछ की है। ---------------------- क्या है मामला : सुनपेड़ गांव में 20 अक्टूबर 2015 को हुए अग्निकांड में जितेंद्र के दो बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे में स्वयं जितेंद्र और उनकी पत्नी भी झुलस गई थी। पुलिस ने पीड़ित जितेंद्र की शिकायत पर इस मामले में एक नाबालिग सहित 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें