ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादऋषिकेश में हुए कवि सम्मेलन में पलवल के कवियों का सम्मान

ऋषिकेश में हुए कवि सम्मेलन में पलवल के कवियों का सम्मान

पलवल। पिछले दिनों ऋषिकेश में आयोजित कवि सम्मेलन में पलवल के कवियों का सम्मान किया गया। उन्होंने ईश्वर आश्रम की ओर से आयोजित कन्या भ्रूण हत्या व गौ हत्या पर निशाना साधा निशाना व भागीरथी गंगा की महिमा...

ऋषिकेश में हुए कवि सम्मेलन में पलवल के कवियों का सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 21 Jun 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। पिछले दिनों ऋषिकेश में आयोजित कवि सम्मेलन में पलवल के कवियों का सम्मान किया गया। उन्होंने ईश्वर आश्रम की ओर से आयोजित कन्या भ्रूण हत्या व गौ हत्या पर निशाना साधा निशाना व भागीरथी गंगा की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर केएसडी (उप जिला अधिकारी), ब्रिजेश तिवारी मुख्य अतिथि रहे। महामण्डलेश्वर 1008 संत ईश्वर दास कार्यक्रम अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम में साधू समाज अधिकारी मंहत लाल दास, मंहत राम स्वरूप ब्रह्मचारी, महंत सुखबीर सिंह, सुशील भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। गुरुग्राम से आई वरिष्ठ कवयित्री कमलेश कौशिक, साधना शर्मा गीत, पलवल से आए सतीश एकांत, चंद्रप्रताप सैनी, पवन पागल, जय कुमार तिवारी आमंत्रित अतिथि कवि रहे। कवियों ने मां शारदे की वंदना से कार्यक्रम शुरू कर कन्या भ्रूण हत्या पर साधा निशाना और मां गंगे की महिमा का गुणगान किया। गौ हत्या पर काव्य के माध्यम से सीधे कटाक्ष किए। अतिथियों व कवियों को सम्मानित किया गया। गंगा जी के घाट पर इस आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी। श्रोताओं ने इस आयोजन का जमकर आनंद उठाया। महामण्डलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें