ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादपानी कंपनी के कर्मचारी का अपहृर्ता धरा

पानी कंपनी के कर्मचारी का अपहृर्ता धरा

लकड़पुर निवासी पानी कंपनी के कर्मचारी का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के नरेला से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जुए में हारी रकम को वसूलने के लिए कर्मचारी का अपहरण किया...

पानी कंपनी के कर्मचारी का अपहृर्ता धरा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 06 Aug 2017 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

लकड़पुर निवासी पानी कंपनी के कर्मचारी का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के नरेला से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जुए में हारी रकम को वसूलने के लिए कर्मचारी का अपहरण किया था। सूरजकुंड थाना पुलिस ने आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस की पेशकश पर आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान आरकेपुरम सेक्टर-6 निवासी इरफान के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लकड़पुर निवासी उमेश तिवारी की इरफान से दोस्ती थी। दोनों गाजियाबाद में जुआं खेलने जाते थे। इरफान जुआ खेलने के दौरान बड़ी रकम हार गया था। उसका शक था कि उमेश तिवारी जुआं खिलाने वालों से मिला हुआ है। इस पर उसने उमेश तिवारी का अपहरण कर जुए में हारी रकम को वसूलने की योजना बना ली। इरफान ने किसी दोस्त से मिलाने की बात कहकर उमेश तिवारी को अपने पास बुला लिया और उसे रामपुर ले गया। रामपुर के एक फार्म हाउस में ले जाकर आरोपी ने पीड़ित को बंधक बनाकर मारपीट की। फिर उसने उमेश तिवारी से उसकी पत्नी पर फोन करवाकर 3 लाख 50 हजार रुपये भेजने के लिए कहा, वहीं अपने एक परिचित के बैंक खाते का नंबर भी बता दिया। पुलिस का कहना है कि अब इरफान के साथी की तलाश है, जिसके बैंक खाते में आरोपी ने पीड़ित की पत्नी से 40 हजार रुपये डलवाए थे। मालूम हो कि लकड़पुर निवासी 52 वर्षीय उमेश तिवारी दो अगस्त को बदरपुर स्थित अपनी कंपनी जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह कंपनी नहीं पहुंचे थे। अगले दिन से अपहर्ता उनके घर फोन कर फिरौती की मांग करने लगे थे। शनिवार को पुलिस ने डासना के पास गंग नहर इलाके से अपहृत कर्मचारी को मुक्त करवा लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें