ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादफरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता

एनएसयूआई ने छात्रों की मदद के लिए शुक्रवार को सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज के बाहर हेल्प डेस्क लगाया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री की अध्यक्षता में आवेदन के लिए आने...

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 23 Jun 2017 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएसयूआई ने छात्रों की मदद के लिए शुक्रवार को सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज के बाहर हेल्प डेस्क लगाया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ व जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री की अध्यक्षता में आवेदन के लिए आने वाले छात्रों की मदद की गई। इस दौरान छात्र नेता सुनील मिश्रा भी शामिल रहे। प्रदीप धनखड़ ने बताया कि छात्रों की मदद के लिए हर बार हेल्प डेस्क लगाते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक इस हेल्प डेस्क के जरिए छात्रों को आवेदन प्रक्रिया में मदद की जाएगी। युवा कांग्रेस के तिगांव विधानसभा अध्यक्ष अनिल चेची ने बताया कि छात्र किसी भी तरह की जानकारी हेल्प डेस्क से ले सकते हैं। मौके पर मोहित लोहिया, अभिषेक शर्मा , भोलू लोहिया , भारत शर्मा, भारत यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें