ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादगोदाम से राशन निकलते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर आएगा संदेश

गोदाम से राशन निकलते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर आएगा संदेश

फ्लैग-एक जुलाई से सार्वजनिक वितरण प्रणाली शुरू होगी, 30 तक आधार लिंक करने के निर्देशविनोद शर्मापलवल। राशन वितरण में डिपो होल्डर अब अपनी मनमर्जी नहीं चला पाएंगे, क्योंकि गोदाम से राशन निकलते ही...

गोदाम से राशन निकलते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर आएगा संदेश
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 24 Jun 2017 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्लैग-एक जुलाई से सार्वजनिक वितरण प्रणाली शुरू होगी, 30 तक आधार लिंक करने के निर्देशविनोद शर्मापलवल। राशन वितरण में डिपो होल्डर अब अपनी मनमर्जी नहीं चला पाएंगे, क्योंकि गोदाम से राशन निकलते ही उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल पर राशन की मात्रा के विवरण सहित संदेश पहुंच जाएगा। एक जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में यह योजना शुरू हो रही है, जिसके लिए 30 जून तक सभी उपभोक्ताओं को अपना आधार नंबर राशन कार्ड व मोबाइल से लिंक करने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक जिले में चार लाख 33 हजार उपभोक्ता इसके माध्यम से अपने नंबर लिंक करा चुके हैं।पोर्टेबल के तहत कहीं से ले सकेंगे राशनअभी तक उपभोक्ता उसी डिपो से राशन लेता था, जिसका कार्ड उसके पास है। इसमें भी फेरबदल किया गया है। मेरी मर्जी योजना के तहत उपभोक्ता गांव के नहीं प्रदेश में जहां भी होगा, वहीं से राशन ले सकेगा। डिपो होल्डर मना करने के बजाय स्वागत भी करेगा, क्योंकि पहले कार्ड के हिसाब से कमिशन मिलता था, नए नियम में जितना राशन वितरित करेगा, उतना कमिशन दिया जाएगा। सरकार डिपो होल्डर का कमिशन सीधे खाते में ही भेजेगी। परिवार के सदस्यों के हिसाब से आएगा राशनपरिवार के सभी लोगों के आधार कार्ड लिंक करना जरूरी है। जितने सदस्य हैं, उसके हिसाब से राशन जारी होगा। इनकी मात्रा मोबाइल पर संदेश में मिल जाएगी। सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा।उपभोक्ता कैशलेस राशन ले सकेंगे उन्होंने बताया कि अगर आपके खाते में पैसे हैं तो कैशलेस राशन ले सकेंगे। इसके लिए डेबिट कार्ड जरूरी नहीं है। मशीन पर अंगूठे का निशान लगाकर पैसे भरने होंगे, इतना ही भुगतान होगा। जैसे दो किलो चीनी 27 रुपये की है तो इतने ही पैसे कटेंगे। खुले पैसे की टेंशन खत्म कर दी गई। मशीन बताएगी कौन सी उंगली ठीक हैअक्सर देखने में आता है कि अंगुली का मिलान नहीं होने पर डिपो से राशन नहीं मिल पाता। इस समस्या को भी खत्म कर दिया गया। इस सॉफ्टवेयर के तहत उंगलियों को स्कैन किया जा सकता है। अगर फिर भी सही नहीं मिलती तो मशीन खुद ही बताएगी कि कौन सी उंगली मिलान करनी है। इससे आसानी से राशन मिल जाएगा।अगले माह में प्रदेश के सभी जिलों में मिलेगा लाभजुलाई माह से नई प्रणाली से उपभोक्ताओां को राशन मिल सकेगा। उपभोक्ता पोर्टेबल योजना, पीडीएस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। इसका मकसद भ्रष्टाचार खत्म करना है। विभाग ने अपील की है कि वह अपने मोबाइल नंबर भी डिवाइस के माध्यम से 30 जून तक पंजीकृत कराएं, जिससे उनको भी योजना का लाभ मिल सके। वर्जनसरकार की प्राथमिकता है कि गरीब लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समय पर सस्ता अनाज मिले। ऐसा करने के लिए प्रदेश सरकार ने आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली शुरू की है, जिसे एक जुलाई से पूरी तरह लागू किया जाएगा।-योगेंद्र सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें