ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादउद्योग मंत्री ने 461 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

उद्योग मंत्री ने 461 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए

बीते महीने औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थान में लगाए गए रोजगार मेले में चयन किए गए करीब 551 में से करीब 461 युवाओं को रविवार को उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने नियुक्ति पत्र दिए। 28 और 29 मई को रोजगार मेले में...

उद्योग मंत्री ने 461 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 25 Jun 2017 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते महीने औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थान में लगाए गए रोजगार मेले में चयन किए गए करीब 551 में से करीब 461 युवाओं को रविवार को उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने नियुक्ति पत्र दिए। 28 और 29 मई को रोजगार मेले में करीब 2050 युवाओं ने आवेदन किया था। मेले में बुलाई गई करीब 28 औद्योगिक इकाइयों ने विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों का चयन किया, जिन्हें रविवार को सेक्टर-16 स्थित कार्यालय में उन्हें कंपनियों के नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि कौशल विकास केंद्र और आईटीआई के माध्यम से युवाओं को रोजगार पाने लायक तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेले लगातार आयोजित होने चाहिए। दो जुलाई को पृथला में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट सिटी तभी बन पाएगा जब युवाओं के पास रोजगार होगा। कम पढ़े लिखे युवाओं के लिए वाहन चालक कौशल कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। इस मौके पर उपमहापौर मनमोहन गर्ग, पार्षद नरेश नंबरदार, सुभाष आहुजा, छत्रपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, शेर मोहम्मद, जेपी मल्होत्रा, अजय जुनेजा,अरुण बजाज, राजीव चावला, रवि वासुदेवा, एचएल भूटानी, एचएसआईडीसी के संपदा प्रबंधक विकास चौधरी, जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी, विनोद कौशिक, गजेंद्र सिंह, सोनिया तक्षक, आकाश श्रीवास्तव, सौरभ वैद्य, अशोक शर्मा, वीरभान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें