ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादशिविर में 114 लोगों की स्वास्थ्य जांच

शिविर में 114 लोगों की स्वास्थ्य जांच

फरीदाबाद। भाटिया सेवक समाज (रजि) और क्यूआरजी सेंट्रल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एनआईटी ब्लॉक 2डी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 114 लोगों का स्वास्थ्य जांच की...

शिविर में 114 लोगों की स्वास्थ्य जांच
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 25 Jun 2017 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। भाटिया सेवक समाज (रजि) और क्यूआरजी सेंट्रल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एनआईटी ब्लॉक 2डी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 114 लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच क्यूआरजी सेंट्रल अस्पताल के डॉक्टरों ने की। इस अवसर पर समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि इस तरह के शिविर समय समय पर आयोजित होने से आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंदों के लिए उपयोगी है। इस मौके पर डॉ. गजेंद्र गोयल, डॉ. दानिश जमाल, डॉ. सचिन मनोचा, डॉ. शाह जाफर आदि मौजूद रहे। शिविर में रक्तचाप, आरबीएस, ईसीजी, बीएमआई व पीएफटी जैसी बीमारियों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर महासचिव बीडी भाटिया, अस्पताल प्रभारी सुधीर भाटिया, रमेश दुआ, लोचन भाटिया, कवल भाटिया, राधेश्याम भाटिया, संतोक सिंह, राजीव भाटिया सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें