ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादजुलाई में होगी हरियाणा बोर्ड की पूरक परीक्षा

जुलाई में होगी हरियाणा बोर्ड की पूरक परीक्षा

-छात्रों के हित में बोर्ड का फैसला, दो विषय में फेल छात्रों को दोबारा लेना होगा प्रवेश -अगर परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में असफल रहता है तो दूसरा मौका मार्च-2018 में मिलेगा फरीदाबाद। कार्यालय...

जुलाई में होगी हरियाणा बोर्ड की पूरक परीक्षा
Center,FaridabadWed, 24 May 2017 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

-छात्रों के हित में बोर्ड का फैसला, दो विषय में फेल छात्रों को दोबारा लेना होगा प्रवेश -अगर परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में असफल रहता है तो दूसरा मौका मार्च-2018 में मिलेगा फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च में हुई सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में एक विषय में फेल नियमित परीक्षार्थियों के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन इस बार जुलाई में किया जाएगा। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह बदलाव किया है। योजना के मुताबिक कंपार्टमेंट, एक विषय में अंक सुधार और अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने के इच्छुक छात्र जुलाई में होने वाली पूरक परीक्षा दे सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क के साथ अपने आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय के जरिए या फिर सीधे तौर पर बोर्ड को ऑनलाइन भेज सकते हैं। जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि पूरक परीक्षा का आयोजन सितंबर के बजाय जुलाई में किया जाएगा। छात्र पूरक परीक्षा जुलाई में देकर कहीं भी दाखिला ले सकें इसलिए उनकी भलाई के लिए ये बदलाव किया गया है। फिर फेल तो प्रमाण पत्र में नहीं जुड़ेगा स्कूल का नाम : बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के लिए छात्र अपना आवेदन संबंधित विद्यालय के जरिए या फिर सीधे बोर्ड कार्यालय भेज सकते हैं। विद्यालय के माध्यम से आवेदन पत्र इसलिए मांगे गए हैं ताकि परीक्षार्थी के प्रमाण पत्र पर स्कूल का नाम जोड़ा जा सके। अगर परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में असफल रहता है तो दूसरा मौका मार्च-2018 में मिलेगा। इसके बाद प्रमाण पत्र में स्कूल का नाम नहीं जुड़ेगा, बल्कि छात्र को स्वयंपाठी मानते हुए उसके गृह जिले का नाम अंकित किया जाएगा। दो विषय में फेल छात्रों को दोबारा लेना होगा प्रवेश : अध्यक्ष ने ये भी बताया कि जो नियमित परीक्षार्थी एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं उन्हें दोबारा से उसी कक्षा में प्रवेश लेकर मार्च-2018 में होने वाली परीक्षा में हिस्सा लेना होगा, या फिर परीक्षार्थी चाहे तो हरियाणा मुक्त विद्यालय से क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी) के जरिए भी असफल रहने वाले विषयों की परीक्षा दे सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें