ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी

अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2017-18 के लिए पहली से 12वीं कक्षा तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जानकारी देते हुए निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि 26 सितंबर को...

अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 23 Jun 2017 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2017-18 के लिए पहली से 12वीं कक्षा तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जानकारी देते हुए निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि 26 सितंबर को पहली व दूसरी की अंग्रेजी तथा तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा होगी, वहीं 27 सितंबर को पहली और दूसरी की हिंदी तथा तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 28 सितंबर को पहली व दूसरी की गणित तथा तीसरी, चौथी व पांचवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा और 29 सितंबर को तीसरी,चौथी और पांचवीं कक्षा की ईवीएस विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने आगे बताया कि 20 सितंबर को छठी की हिंदी, सातवीं की अंग्रेजी,आठवीं की गणित, नौंवी की सामाजिक अध्ययन, 10वीं की अंग्रेजी, 11वीं की अर्थशास्त्र, बायोलॉजी, सोशोलॉजी, साइकोलॉजी और 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। पूरी समय सारणी के लिए निदेशालय की वेबसाइट पर जानकारी मौजूद है। सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में विषय संयोजन के कारण स्कूल मुखिया अपने स्तर पर फेरबदल कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें