ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादभक्तों ने भजन-कीर्तन संग किया मां का आह्वान

भक्तों ने भजन-कीर्तन संग किया मां का आह्वान

फ्लैग-आदिशक्ति के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा का पूजन सभी जगहों पर श्रद्धापूर्वक किया गया, रविवार को होगा कूष्मांडा मां का पूजनफरीदाबाद। कार्यालय संवाददातानवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को आदिशक्ति के...

भक्तों ने भजन-कीर्तन संग किया मां का आह्वान
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 23 Sep 2017 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्लैग-आदिशक्ति के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा का पूजन सभी जगहों पर श्रद्धापूर्वक किया गया, रविवार को होगा कूष्मांडा मां का पूजनफरीदाबाद। कार्यालय संवाददातानवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को आदिशक्ति के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा का पूजन सभी जगहों पर श्रद्धापूर्वक किया गया। मंदिरों में विधिवत सभी अनुष्ठान पूरे किए गए। वहीं घरों में भी भक्तों ने सुबह विधि-विधान से माता की उपासना की। मां वैष्णों देवी मंदिर के पुजारी नारायण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को बताया कि देवी के इस रूप के मस्तक पर घंटे के आकार का आधा चंद्र है, इसलिए इस देवी को चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है। नवरात्र के नौ दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों के पूजन के साथ भक्त माता की असीम कृपा प्राप्ति में लगे हैं। तीसरे दिन चंद्रघंटा माता का पूजन श्रद्धा और प्रेमपूर्वक किया गया। सुबह से हो रही हल्की बारिश के बावजूद मंदिरों में माता की आराधना के लिए खासी भीड़ जुटी रही। पंडित राकेश उनियाल बताते हैं कि देवी के इस रूप की आराधना से भक्तों का कल्याण होता है। देवी की कृपा प्राप्ति के लिए भक्त श्रद्धापूर्वक इनका पूजन करें तो उनकी मनवांछित इच्छा की पूर्ति होती है। माता के जयकारों से गुंजयमान रहे मंदिरसभी मंदिर माता चंद्रघंटा के जयकारों से गुंजायमान रहे। संकटमोचन मंदिर के पुजारी गुणानंद ने बताया कि इस देवी के दस हाथ शस्त्रों-अस्त्रों से विभूषित हैं। माता के इस रूप की उपासना से भक्तों को संसार के कष्टों और परेशानियों से मुक्ति मिलती है। वहीं माता के मंत्र जाप से शक्ति और साहस की प्राप्ति होती है। चौथे दिन माता के कूष्मांडा रूप का पूजन किया जाएगा। सिद्धपीठ मंदिर में माता की चौकी और भंडाराएनआईटी-2 धोबीघाट स्थित सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर में शनिवार को विधि-विधान से माता की चौकी लगाई गई। भक्तों ने श्रद्धापूर्वक माता के भजन गाए, वहीं दोपहर और रात को रोजाना की तरह भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि नवरात्र पर सुबह शाम माता की चौकी लगाते हैं। इसके अलावा दिनभर श्रद्धालु भजन गाकर माता का गुणगाम करते हैं। वहीं दोपहर और रात को विधिवत व्रत के खाने का भंडारा कराया जाता है। इस दौरान मंदिर के चेयरमैन राजीव दिवाकर, देवेंद्र खत्री, अमित तोषी, रमेश श्रीवास्तव, नीरज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।वैष्णों देवी मंदिर में सप्तमी पर होगा जागरणएसजीएम नगर स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर में शनिवार को रामायण पाठ पढ़ा गया। कथाव्यास नारायण दास ने भक्तों को श्री राम की महिमा के बारे में बताया। इसके बाद शाम को मंदिर समिति की महिला मंडली की ओर से हुए भजन -कीर्तन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। कथा व्यास ने बताया कि सप्तमी के दिन मां भगवती का जागरण किया जाएगा। इस दौरान भक्त रातभर माता का आह्वान करेंगे। वहीं अष्टमी के दिन कन्यापूजन होगा। स्प्रिंगफील्ड में 27 सितंबर को डांडिया नाइटस्प्रिंगफील्ड रेजीडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से सेक्टर-31 में 27 सितंबर को डांडिया नाइट का आयोजन होगा। नवरात्र के मौके पर होने जा रहे इस खास आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आरडब्ल्यूए के प्रधान ऋषि मलिक ने बताया कि लोग मिलकर डांडिया खेलें और भजनों की धुन पर मां का गुणगान करे यही कोशिश है। इस दौरान लाइव म्यूजिक की व्यवस्था की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें