ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमुआवजा लेने को देना होगा बैंक खाता नंबर

मुआवजा लेने को देना होगा बैंक खाता नंबर

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की ओर से अधिग्रहण की गई जमीन का जिन किसानों को अभी तक असल मुआवजा नहीं मिल सका है। विभाग ने उन किसानों को मुआवजा देने की कवायद शुरू कर दी है। मुख्य प्रशासक हुडा के...

मुआवजा लेने को देना होगा बैंक खाता नंबर
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 08 Aug 2017 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की ओर से अधिग्रहण की गई जमीन का जिन किसानों को अभी तक असल मुआवजा नहीं मिल सका है। विभाग ने उन किसानों को मुआवजा देने की कवायद शुरू कर दी है। मुख्य प्रशासक हुडा के आदेश जारी करते हुए सभी किसानों को अपना बैंक खाता व आईएफएससी कोड भूमि अर्जन शाखा अधिकारियों को देना होगा, ताकि आपकी असल मुआवजा राशि पंचकूला से सीधे आपके खाते में भेजी जा सके। इसे लेकर पलवल, तावडू व फरीदाबाद में शिविर लगाकर पटवारी किसानों से उनके बैंक खाते से संबंधित दस्तावेज एकत्रित करेंगे। इसलिए किसानों को चाहिए कि वह अपने बैंक खाते से संबंधित एक रद्द चेक या बैंक कापी के पहले पेज की फोटो कॉपी कराकर शिविर में आने वाले भूमि अर्जन शाखा कार्यालय की ओर से आने वाले पटवारी या अन्य कर्मचारियों के पास जमा करा दें। ध्यान रहे कि इस दौरान भूस्वामी को एक स्वयं सत्यापित या नोटरी से सत्यापित हल्फनामा भी जमा कराना होगा, जिसमें भू-स्वामी को यह लिखकर देना होगा कि हुडा की ओर से अधिग्रहण की गई जमीन (खसरा व किला नंबर का उल्लेख करते हुए) कब और किस कार्य के लिए अधिग्रहण की गई है। साथ ही यह भी बताना होगा कि उसने इस जमीन से संबंधित न तो किसी भी बैंक या संस्थान से ऋण लिया है और न ही उस जमीन का किसी से व्यय करने का कोई सौदा तय किया है। भूमि अर्जन अधिकारी अभिषेक बिवियान ने बताया कि शाखा के अधिकारी तीर्थ की देखरेख में पटवारियों की तैनाती की गई है, जो 10 से 12 तक पलवल व फरीदाबाद जिले के 30 से अधिक स्थानों के अलावा तावडू में शिविर लगाकर भूस्वामियों से बैंक संबंधित दस्तावेज एकत्रित करेंगे। इसके लिए जय सिंह पटवारी, मुनीष पटवारी, धनराज पटवारी, मनोज पटवारी, कुमारी ऊषा पटवारी, रामबीर पटवारी, मुकेश पटवारी, उमाशंकर पटवारी, सुरेंद्र पटवारी व विपिन पटवारी को इसका जिम्मा सौंपा गया है। भूमि अर्जन अधिकारियों के मुताबिक अदालत ने एक मामले की सुनवाई के दौरान आदेश दिए कि बढ़े मुआवजा से पहले उन भूस्वामियों को उनका असल मुआवजा पहले दिया जाए, जिन्हें जमीन अधिग्रहण होने के बाद अभी तक मुआवजा नहीं मिल सका है। इसके बाद ही किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाएगा। ----------------- इन स्थानों के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का देना है असल मुआवजा -ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75, 76, 77, 78, 80, मास्टर रोड, बाईपास रोड, सेक्टर-7-8 तावडू, सेक्टर-2 व सेक्टर-11-सेक्टर-12 पलवल, फरीदाबाद के सेक्टर-45, सेक्टर-46, सेक्टर-61, सेक्टर-64 ----------- भूस्वामियों का असल मुआवजा: औसतन : 209 करोड़ किसान : 3 हजार से अधिक किसानों का बढ़ा मुआवजा बाकी : लगभग 2 हजार करोड़ ------------ सुबह 9 बजे से 12 बजे दोपहर तक लगाए जाने वाले शिविर 10 अगस्त तावडू, गौच्छी, प्रह्ल‌ादपुर माजरा, फरीदपुर, अजरौंदा, झाड़सैंतली, पलवल, खेड़ी कलां व मवई 11 अगस्त चंदावली, बुढ़ैना, नीमका, मुजेसर,अगवानपुर, बड़खल, टिकावली, बसेलवा 12 अगस्त सरायख्वाजा, पलवली, फतेहपुर चंदेला,मलेरना, भुपानी दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक इन गांवों में लगाए जाएंगे शिविर 10 अगस्त गवारका, बल्लभगढ़, बड़ौली, फज्जुपुर माजरा, दौलताबाद, जाजरू, फिरोजपुर, फरीदाबाद, रन्हैड़ा खेड़ा, 11 अगस्त साहूपुरा, भतौला, मिर्जापुर, सीही, ऊंचा गांव, धौज, पलवली, वजीरपुर 12 अगस्त बादशाहपुर, खेड़ी खुर्द, -----------दयाराम----

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें