ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअव्यवस्था के बीच चौथे दिन हुए मुकाबले

अव्यवस्था के बीच चौथे दिन हुए मुकाबले

शिक्षा विभाग की ओर से सेक्टर 12 खेल परिसर में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन अव्यवस्था का आलम बना रहा। रविवार को लड़कियों के विभिन्न आयुवर्ग में तीरंदाजी और ताइक्वांडो का मुकाबला देर शाम तक...

अव्यवस्था के बीच चौथे दिन हुए मुकाबले
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 20 Aug 2017 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग की ओर से सेक्टर 12 खेल परिसर में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन अव्यवस्था का आलम बना रहा। रविवार को लड़कियों के विभिन्न आयुवर्ग में तीरंदाजी और ताइक्वांडो का मुकाबला देर शाम तक हुआ। लड़कों के श्रेणी में भी शनिवार देर शाम ताइक्वांडो और शतरंज के मुकाबले हुए। वहीं, नाहर सिंह स्टेडियम में लड़कों के अंडर 17 आयुवर्ग के मुकाबले हुए। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम बनाई जाएगी। जो जिले का प्रतिनिधत्व करेंगे। रविवार को सेक्टर 12 खेल परिसर में लड़कियों का ताइक्वांडो मुकाबला सुबह 10 बजे से शुरू होना था। शिक्षा विभाग और खेल विभाग के तालमेल के अभाव में यह प्रतियोगिता दोपहर बाद शुरू हुई। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी और उनके परिजन इधर-उधर भटकते रहे। वहीं, लड़कियों की श्रेणी के तीरंदाजी के मुकाबले देर शाम तक हुए। लड़कियों के अंडर 14 आयुवर्ग के हुए मुकाबले : अंडर 14 आयुवर्ग के 34 किलोग्राम भार में श्रीराम स्कूल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गोलू प्रथम रही। जबकि फोगाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की रानी द्वितीय स्थान पर रही। 38 किलोग्राम भार में सेक्टर 7 कॉमल कॉन्वेंट स्कूल की दिव्या प्रथम, नगला रोड स्थित कर्मभूमि स्कूल की भूमि शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। इसी आयुवर्ग के 39 किलोग्राम भार में एपीजे स्कूल की याशीका प्रथम और श्रीराम मॉडल स्कूल की पूजा द्वितीय स्थान पर रही। एक अन्य आयुवर्ग के अंडर 20 किलोग्राम भार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर तीन की तबिंदा बंदू प्रथम स्थन पर रही। जबकि 22 किलोग्राम भार में रावल पब्लिक स्कूल की भूमि ने बाजी मारी। 26 किलोग्राम भार में बीएन पब्लिक स्कूल की संजना भट्टा प्रथम रही। 29 किलोग्राम भारमें होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की खुशबू बक्शी प्रथम और 32 किलोग्राम भार में होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की हर्षिका शर्मा रही। लड़कों की श्रेणी में बालाजी की टीम रही विजेता: लड़कों के अंडर 14 आयुवर्ग में बल्लभगढ़ स्थित बाजाजी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी 31 प्वाइंट लेकर प्रथम स्थान पर रही। जबकि होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की टीम द्वितीय और जवाहर कॉलोनी स्थित वरिष्ठ श्रीराम मॉडल स्कूल तृतीय स्थान रहा। अंडर 17 आयुवर्ग में रावल पब्लिक स्कूल की टरम प्रथम, फोगाट पब्लिक स्कूल द्वितीय और सेंट जॉन स्कूल के खिलाड़ी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 19 आयुवर्ग में हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिकोना पार्क द्वितीय और सेक्टर 17 स्थित एमवीएन स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। लड़कों के भरोत्तोलन में भी हुए कई मुकाबले: लड़कों के अंडर 17 आयुवर्ग के 53 किलोग्राम भार में जाहिद प्रथम स्थान पर रहे। जबकि 56 किलोग्राम भार में क्रमजीत ने बाजी मारी। वहीं लड़कों के अंडर 19 आयुवर्ग के 56 किलोग्राम भार में जॉन्टी प्रथम, 62 किलोग्राम भार में सुमित प्रथम स्थान पर रहे। 69 किलोग्राम भार में हरि ओम प्रथम और 77 किलोग्राम भार में कपिल भाटिया प्रथम और 85 किलोग्राम भार में आर्यन ने बाजी मारी। 90 किलोग्राम भार में अंकित प्रथम और 105 किलोग्राम भार में यमन प्रथम रहे। वहीं लड़कियों की 48 किलोग्राम भार में शालिनी प्रथम और 75 किलोग्राम भार में अर्पणा ने बाजी मारी। क्रिकेट के मुकाबले में टीम ए रही विजेता : नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को अंडर 17 आयुवर्ग के क्रिकेट के दो मुकाबले हुए। प्रथम मुकाबले में टीम ए ने टीम बी को दो विकेट से शिकस्त दी। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम डी ने टीम सी को 49 रनों से शिकस्त दी। टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाया। टीम की ओर से रेहान राज ने 42 रन और शुभम ने 31 रन बनाए। टीम बी की ओर से प्रवल ने 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम बी 8 विकेट के नुकसान पर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। टीम की ओर से विवेक ने 33 रन और आदिल ने 24 रन बनाए। टीम ए की ओर से मुकुलने 2 और दीपांशू ने एक विकेट चटकाए। दूसरे मुकाबले में टीम डी ने टीम सी को 49 रनों से शिकस्त दी। टीम डी की ओर से दीपेश ने 69 रन और आदर्शन ने 10 रन बनाए। टीम सी ओर से गुरनूर ने दो विकेट और देव अत्री ने एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीटा करते हुए टी सी मात्र 70 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से जतीन ने 20 रन और हर्ष गोले ने 12 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीच पर नहीं टीक सकी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें