ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमेधावी छात्र स्कॉलरशिप के लिए एक जुलाई से करें आवेदन

मेधावी छात्र स्कॉलरशिप के लिए एक जुलाई से करें आवेदन

सीनियर सेकेंडरी की मार्च में हुई परीक्षा में 80 फीसदी या इससे अधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थी केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना के लिए एक जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत...

मेधावी छात्र स्कॉलरशिप के लिए एक जुलाई से करें आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 28 Jun 2017 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सीनियर सेकेंडरी की मार्च में हुई परीक्षा में 80 फीसदी या इससे अधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थी केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना के लिए एक जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टुडेंट के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक छात्र एक जुलाई से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अनिल नागर ने बताया कि सभी संबंधित छात्र छात्राएं बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर क्लिक कर उपलब्ध कराई गई अस्थाई चयनित मेरिट सूची से अपना रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद www.scholarships.gov.in साइट पर जाकर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को अपना आधार नंबर अपने ऑनलाइन बैंक खाते से लिंक करवाना अनिवार्य होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें