ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश आज के हिन्दुस्तान सेबिहार में संवादहीनता से महागठबंधन में रार बढ़ी

बिहार में संवादहीनता से महागठबंधन में रार बढ़ी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सीबीआई की एफआईआर और छापेमारी से उपजे हालात में राजद व जदयू की संवादहीनता से महागठबंधन की डोर कमजोर होती नजर आ रही है।  जदयू का कहना है कि नीतीश कुमार केवल पार्टी...

बिहार में संवादहीनता से महागठबंधन में रार बढ़ी
पटना | हिटीSun, 16 Jul 2017 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सीबीआई की एफआईआर और छापेमारी से उपजे हालात में राजद व जदयू की संवादहीनता से महागठबंधन की डोर कमजोर होती नजर आ रही है। 

जदयू का कहना है कि नीतीश कुमार केवल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं हैं, बल्कि मुख्यमंत्री भी हैं। तेजस्वी ने छापे के एक सप्ताह से अधिक समय बीते जाने के बाद भी मुख्यमंत्री से मिलकर लगे आरोपों के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की है। 

नीतीश के करीबी एक वरिष्ठ जदयू नेता ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का यह ऐलान कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, एकतरफा है। 

जदयू नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अभी इस्तीफा मांगा ही कहां है, जो ऐसा बयान देने की जरूरत पड़ गई। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान से महागठबंधन की दरार चौड़ी ही होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें