ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशउत्कल ट्रेन हादसाः जानें कहां हुई दुर्घटना और क्या है ट्रेन का रूट

उत्कल ट्रेन हादसाः जानें कहां हुई दुर्घटना और क्या है ट्रेन का रूट

पुरी से हरिद्वार जा रही ट्रेन नंबर 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं। शुरुआती रिपोर्ट के...

उत्कल ट्रेन हादसाः जानें कहां हुई दुर्घटना और क्या है ट्रेन का रूट
लाइव हिन्दुस्तान ,दिल्लीSat, 19 Aug 2017 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरी से हरिद्वार जा रही ट्रेन नंबर 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 5 यात्रियों की मौैत और 34 लोगों के घायल होने की सूचना है। लेकिन घटना की भयावहता को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन आंकड़ों में और भी इजाफा हो सकता है। 

जानें ट्रेन का रूट और सब कुछ... 

ट्रेन गुरुवार रात 08 बजे पुरी से चली थी जिसे शनिवार रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। दुर्घटना से कुछ ही देर पहले ट्रेन मेरठ कैंट से खुली थी और अब मुजफ्फरनगर पहुंचने ही वाली थी कि 05 बजकर 46 मिनट पर इस बीच ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

आपको बता दें ट्रेन उड़ीसा के पूरी से खुल कर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रस्ते दिल्ली होते हुए हरिद्वार जाती है।

Utkal express

ये हैं वो बड़े स्टेशन जहां से हो कर उत्कल एक्सप्रेस गुजरती है... 

पुरी-भुवनेश्वर-कटक-टाटानगर-राउरकेला-बिलासपुर-झांसी-हजरतनिजामुद्दीन-गाजियाबाद-मेरठ- मुजफ्फरनगर-हरिद्वार 

हादसा: कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, पटरी से उतरे 6 डिब्बे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें